×

दिल्ली हिंसा में BJP नेताओं पर एक्शन कब! APP का पुलिस से सवाल

Ashiki
Published on: 29 Feb 2020 11:07 AM IST
दिल्ली हिंसा में BJP नेताओं पर एक्शन कब! APP का पुलिस से सवाल
X

नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ पिछले कुछ दिनों दिल्ली में हुई हिंसक घटनाओं में लगभग 42 लोगों की मौत और सैकड़ों लोगों के घायल होने के बाद अब भले ही उग्र प्रदर्शन शांत हो गया हो लेकिन पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अभी भी अलर्ट पर हैं। इसी के साथ अब दिल्ली पुलिस उपद्रवियों की तलाश में जुट गयी है। मामले में पुलिस ने अब तक 123 एफआईआर दर्ज की हैं और 630 लोगों की गिरफ्तारी की है। पुलिस हिंसा में शामिल उपद्रवियों की गिरफ्तारी के साथ ही दोबारा इस तरह की गतिविधि न हो, इसके लिए प्रदेश की निगरानी में लगी है।

भड़काऊ बयान देने वाले बीजेपी नेताओं के खिलाफ FIR कब?

Image result for delhi violence

इसी बिच राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी हो गया था। इसी सिलसिले को जारी रखते हुए आम आदमी पार्टी के नेता और राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने इस मामले में पुलिस पर सवाल उठाए और कहा कि भड़काऊ बयान देने वाले भाजपा नेताओं का नाम भी शिकायत में शामिल किया गया है या नहीं? उन्होंने आगे पूछा कि क्या इन एफआईआर में भड़काऊ बयान देकर दिल्ली में आग लगाने वालों के नाम शामिल हैं? क्या अब मीडिया पूछेगा कि किसके दबाव में बीजेपी नेताओं ने भड़काऊ बयान दिए हैं?'

ये भी पढ़ें: IND vs NZ: दूसरे टेस्ट में भारत का लगा चौथा झटका, अंजिक्य रहाणे भी आउट

Image result for delhi violence

बता दें कि दिल्ली हिंसा मामले में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। आम आदमी पार्टी पार्षद ताहिर हुसैन का नाम हिंसा से जुड़ने के बाद बीजेपी हमलावर थी। जबकि आप ने हेट स्पीच देने वाले बीजेपी नेताओं के खिलाफ एफआईआर नहीं दर्ज होने पर सवाल उठाए हैं। वहीँ बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने शुक्रवार को अपने ट्वीट में लिखा, 'दुगुनी सजा का मतलब अब ताहिर के साथ-साथ उसके आका को भी कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। निर्धारित समय सीमा में इस केस के आरोपियों और साजिशकर्ताओं को फांसी की सजा मिलनी चाहिए। 400 बार चाकू से गोदना एक आईबी अफसर को? धार्मिक असहिष्णुता ने आप को कितना गिरा दिया।'



ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: अब 8वीं के बच्चों को देना होगा बोर्ड एग्जाम तो मिड डे मील में मिलेगा लड्डू

Ashiki

Ashiki

Next Story