TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

बिजली का दाम पहुंचेगा आसमान, क्योंकि सबसे ज्यादा इन राज्यों में होता है नुकसान

मोदी सरकार ने अपने वादों में एक वादा किया था कि देश हर घर में बिजली पहुंचेगी। लेकिन केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने  सदन में बताया कि देश के 13,90,375 घर ऐसे हैं, जहां बिजली के कनेक्शन नहीं हैं। जानते हैं कि देश में सबसे ज्यादा बिजली की खपत कौन से राज्य में होती है? दुनिया में प्रति व्यक्ति बिजली की खपत 3130 KWH (किलो वॉट हॉवर) है।

suman
Published on: 27 Nov 2019 11:59 AM IST
बिजली का दाम पहुंचेगा आसमान, क्योंकि सबसे ज्यादा इन राज्यों में होता है नुकसान
X

नई दिल्ली: मोदी सरकार ने अपने वादों में एक वादा किया था कि देश हर घर में बिजली पहुंचेगी। लेकिन केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने सदन में बताया कि देश के 13,90,375 घर ऐसे हैं, जहां बिजली के कनेक्शन नहीं हैं। जानते हैं कि देश में सबसे ज्यादा बिजली की खपत कौन से राज्य में होती है? दुनिया में प्रति व्यक्ति बिजली की खपत 3130 KWH (किलो वॉट हॉवर) है। जबकि भारत में बिजली की खपत 1,181 KWH (किलो वॉट हॉवर) है।

यह भी पढ़ें...मात्र 80 दिन में दस गुना पैसा, इस कंपनी के शेयर होल्डर हुए मालामाल

केंद्रशासित प्रदेश दादर और नगर हवेली में प्रति व्यक्ति बिजली की खपत 19,179 है। प्रति व्यक्ति बिजली की खपत के मामले में दूसरे नंबर पर गुजरात है, जहां प्रति व्यक्ति बिजली की खपत 2378 KWH (किलो वॉट हॉवर) है। देश में प्रति व्यक्ति सबसे कम बिजली की खपत बिहार में है। जहां ये आंकड़ा 311 KWH (किलो वॉट हॉवर) है. जबकि बिहार के बाद दूसरा नंबर असम का है। असम में प्रति व्यक्ति बिजली की खपत 341 KWH (किलो वॉट हॉवर) है।



\
suman

suman

Next Story