×

रिहा होने के बाद बोली प्रियंका शर्मा- मुझे नहीं लगता की माफी मांगनी चाहिए

अलीपुर सुधार गृह से रिहा होने के बाद बीजेपी ऑफिस में बीजेपी युवा विंग की संयोजक प्रियंका शर्मा ने कहा मैं इस केस में लड़ूंगी। मुझे नहीं लगता कि मैंने ऐसा कुछ किया है जिसके लिए मुझे माफी मांगनी चाहिए।

Rishi
Published on: 15 May 2019 1:57 PM IST
रिहा होने के बाद बोली प्रियंका शर्मा- मुझे नहीं लगता की माफी मांगनी चाहिए
X

कोलकाता: अलीपुर सुधार गृह से रिहा होने के बाद बीजेपी ऑफिस में बीजेपी युवा विंग की संयोजक प्रियंका शर्मा ने कहा मैं इस केस में लड़ूंगी। मुझे नहीं लगता कि मैंने ऐसा कुछ किया है जिसके लिए मुझे माफी मांगनी चाहिए।

ये भी देखें : ममता बनर्जी फोटो केस: BJP नेता प्रियंका शर्मा को SC से मिली जमानत

उन्होंने कहा, मेरी जमानत कल ही ग्रांट कर दी गई थी, लेकिन मुझे 18 घंटे बाद तक रिहा नहीं किया गया। उन्होंने मुझे अपने वकील और परिवार से मिलने की अनुमति नहीं दी। उन्होंने मुझे एक माफीनामे पर हस्ताक्षर करने के लिए कहा।

ये भी देखें : कौन हैं ईश्वरचंद्र विद्यासागर, जिनकी मूर्ति तोड़े जाने पर बंगाल में बवाल है



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story