TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

गजब! भारत की पहली महिला, तैनात हुई रूस के भारतीय दूतावास में

दूतावास ने ट्वीट किया- अंजलि ने मिग-29 लड़ाकू विमान का प्रशिक्षण लिया है। उन्होंने 10 सितंबर को पदभार संभाला। वह एयरोनॉटिकल इंजीनियर एई (एल) अधिकारी हैं। वे 17 साल से सेवा दे रही हैं।

SK Gautam
Published on: 9 May 2023 6:03 PM IST
गजब! भारत की पहली महिला, तैनात हुई रूस के भारतीय दूतावास में
X

नई दिल्ली: भारतीय महिलाओं ने हर क्षेत्र में अपनी सफलताओं का परचम लहराया है । भारतीय सेना में तैनात विंग कमांडर अंजलि सिंह ने विदेश में भारतीय मिशन के लिए तैनात होने वाली भारत की पहली महिला सैन्य राजनयिक बन गई हैं।

ये भी देखें : एक रात गायब हो गई 115 यात्रियों से भरी ट्रेन, सुबह शहर में कोई नहीं था

इसकी जानकारी दूतावास ने ट्वीट कर दिया है जिसमें कहा है कि अंजलि ने रूस में भारतीय दूतावास में ‘डिप्टी एयर अताशे’ के रूप में कार्यभार संभाला है।

दूतावास ने ट्वीट किया- अंजलि ने मिग-29 लड़ाकू विमान का प्रशिक्षण लिया है। उन्होंने 10 सितंबर को पदभार संभाला। वह एयरोनॉटिकल इंजीनियर एई (एल) अधिकारी हैं। वे 17 साल से सेवा दे रही हैं।

ये भी देखें : सोना हुआ सस्ता: अभी खरीद ले, नहीं तो कभी भी बढ़ सकते हैं दाम

एयर अताशे एक वायु सेना अधिकारी होता है, जो राजनयिक मिशन का हिस्सा है। एयर अताशे आमतौर पर विदेश में अपने देश के वायुसेना के प्रमुख का प्रतिनिधित्व करता है।



\
SK Gautam

SK Gautam

Next Story