×

सावधान लड़कियों! कपड़े बदलते ये गंदी आंखे देख रही हैं आपको

पूरा मामला दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में एक दुकान से है, जहां एक महिला पत्रकार ने आरोप लगाया है कि अंतर्वस्त्रों की एक दुकान में कपड़े बदलते हुए कथित तौर पर चोरी छुपे उनकी वीडियो फिल्म बना ली गई।

Harsh Pandey
Published on: 2 April 2023 1:53 PM IST
सावधान लड़कियों! कपड़े बदलते ये गंदी आंखे देख रही हैं आपको
X

नई दिल्ली: सरकार के तमाम दावों को खोखला नजर करता आ रहा ये मामला, एक तरफ जहां देश या समाज में दावा किया जाता है कि लड़कियां और महिलायें कहीं भी सुरक्षित महफूज हैं, वहीं राजधानी दिल्ली के मॉल और बाजार में लड़कियां सुरक्षित नहीं हैं।

पूरा मामला दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में एक दुकान से है, जहां एक महिला पत्रकार ने आरोप लगाया है कि अंतर्वस्त्रों की एक दुकान में कपड़े बदलते हुए कथित तौर पर चोरी छुपे उनकी वीडियो फिल्म बना ली गई।

यह भी पढ़ें.. चंद्रयान-2: ननिहाल नहीं पहुंच पाया यान, मामा के घर पहुंचने से पहले वो 15 मिनट

यह है मामला...

दरअसल, पीड़ित महिला पत्रकार ने दिल्ली पुलिस से शिकायत की है कि जब वो दक्षिणी दिल्ली में ग्रेटर कैलाश के एम ब्लॉक बाजार में एक महंगे अंतर्वस्त्रों की दुकान में गई थी, कपड़े लेने के दौरान बदलने के लिए वह चेंजिग रूम में गई थी, जहां कथित रूप से उसकी फिल्म बना ली गयी।

यह भी पढ़ें.. चंद्रयान-2: जानें कैसे, मिशन अभी समाप्त नहीं हुआ

बता दें कि 27 साल की महिला ने चोरी छिपे इस तरह वीडियो बनाने की शिकायत पुलिस से की थी और 31 अगस्त को मामला दर्ज कराया था।

दिल्ली पुलिस, महिला पत्रकार की शिकायत पर मामले की जांच कर रही हैा

आपको बता दें कि दिल्ली-एनसीआर के मॉल और दुकान में इस तरह की कई घटना सामने आ चुकी है जब ट्रायल रूम में छुपे हुए कैमरे के जरिए उनका वीडियो बना लिया जाता है और कई बार उसे पोर्न साइट पर भी अपलोड कर दिया जाता है।

मामले की जांच कर रहे अधिकारियों ने बताया कि ग्रेटर कैलाश थाने में मंगलवार को आईपीसी की धारा 354 सी के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है।



Harsh Pandey

Harsh Pandey

Next Story