TRENDING TAGS :
फिर जली दो बेटियां: दहला पूरा देश, आखिर कब थमेगी हैवानियत की ये आंधी
पुलिस ने अपनी ओर से हत्या तथा आर्मस एक्ट का मामला दर्ज किया है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि दुष्कर्म के बाद घटना को अंजाम दिया गया है अथवा यह ऑनरकिलिंग का मामला है। पुलिस ने घटना का सुराग देने वालों या युवती की पहचान बताने वाले को 50 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।
पटना: पूरे देश से युवतियों के जलाए जाने की खबर सामने आ रही है। एक वारदात थम नहीं रही है कि दूसरी सामने आ जा रही है। जहां हैदराबाद और उन्नाव में युवतियों को जिंदा जला दिया गया, वहीं बिहार से भी बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां दो दिनों में दो युवतियों को पेट्रोल छिड़क जिंदा जला दिया गया।
ये भी पढ़ें—उन्नाव केस: 24 घंटे में क्या-क्या हुआ? किसने दी पीड़िता के परिवार को धमकी? यहां जानें
दोनों के शव को देखने से पता चल रहा है कि दोनों नवविवाहिताएं हैं। एक घटना बक्सर की है, दूसरी वारदात समस्तीपुर की है। दोनों जिलों में भौगोलिक दूरी तकरीबन 214 किलोमीटर है, लेकिन घटना लगभग एक ही जैसी है। दोनों की उम्र भी करीब 20-22 साल है। दोनों के जले शरीर को देखने से यही लग रहा कि दोनों की शादी हाल में ही हुई होगी।
पहला मामला
पहला मामला बिहार के बक्सर जिले के इटाढ़ी का है जहां हत्या के बाद युवती की लाश जला दी गई। इस केस में राज्य महिला आयोग ने संज्ञान लिया है। इस केस को सुलझाने के लिए पुलिस जांच में लगी है लेकिन अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लग सका है।
दूसरा मामला
दूसरा मामला समस्तीपुर जिले के वारिसनगर का है जहां युवती का अधजला शव बरामद होने की जांच सदर डीएसपी प्रीतिश कुमार के नेतृत्व में बनी टीम कर रही है। पहचान के लिए 72 घंटे तक शव को सदर अस्पताल में सुरक्षित रखा गया है,अब मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है।
क्या कहना है पुलिस का?
पुलिस ने अपनी ओर से हत्या तथा आर्मस एक्ट का मामला दर्ज किया है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि दुष्कर्म के बाद घटना को अंजाम दिया गया है अथवा यह ऑनरकिलिंग का मामला है। पुलिस ने घटना का सुराग देने वालों या युवती की पहचान बताने वाले को 50 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।
ये भी पढ़ें—हैदराबाद में एक और एनकाउंटर! जब सीने में दागी थी पुलिस ने दनादन गोलियां
सदर डीएसपी सतीश कुमार ने बताया कि फॉरेंसिक विशेषज्ञों को लगाया गया है। उम्मीद है कि एक सप्ताह में जांच रिपोर्ट आ जाएगी। पुलिस का कहना है कि 15 दिनों में जांच रिपोर्ट मिलेगी। वहीं पुलिस अधीक्षक विकास बर्मन कहते हैं कि पहचान छिपाने के लिए अपराधियों ने महिला को जला दिया। दुष्कर्म हुआ या नहीं यह जानकारी पोस्टमार्टम व एफएसएल रिपोर्ट से ही मिलेगी। ऑनरकिलिंग के बिंदु पर भी जांच की जा रही है।