मुर्गे की बांग ने पड़ोसन को किया परेशान, पहुंची थाने

अधिकारी ने बताया, ‘‘ हमें महिला की शिकायत मिली है। जब हमने जांच की तो पता चला कि वह उस घर में नहीं रहती है। यह घर उसकी बहन का है। वह अपनी बहन के घर कुछ दिनों के लिए आई थी और शिकायत देने के बाद वहां से चली गई।’’

Roshni Khan
Published on: 26 May 2019 6:47 AM GMT
मुर्गे की बांग ने पड़ोसन को किया परेशान, पहुंची थाने
X

पुणे: महाराष्ट्र के पुणे जिले में मुर्गे की बांग एक महिला को इस कदर नागवार गुजरी की कि वह पक्षी और उसके मालिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर थाने पहुंच गई।

ये भी देंखे:भारत की नयी सरकार से बातचीत को तैयार पाकिस्तान :कुरैशी

एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि यहां सोमवार पेठ इलाके में रहने वाली महिला ने शुक्रवार को समर्थ थाने में शिकायत दे कर कहा है कि उसके आवास के सामने वाले घर में रोजाना भोर में मुर्गा बांग देता है जिससे उनकी नींद में खलल पड़ता है।

अधिकारी ने बताया, ‘‘ हमें महिला की शिकायत मिली है। जब हमने जांच की तो पता चला कि वह उस घर में नहीं रहती है। यह घर उसकी बहन का है। वह अपनी बहन के घर कुछ दिनों के लिए आई थी और शिकायत देने के बाद वहां से चली गई।’’

ये भी देंखे:जानिए कैसे? 27 साल की इस लड़की ने 4 साल में खड़ी कर दी 1 अरब डॉलर की कंपनी

उन्होंने बताया कि इस बाबत अबतक कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है।

(भाषा)

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story