×

तबाही लाया बुरेवी: शाह ने की तत्काल बैठक, इन राज्यों में हाई अलर्ट जारी

एक तरफ लोग कोरोना महामारी से बुरी तरह से जूझ रहे हैं, तो दूसरी तरफ वहीं तूफानों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में मौसम की बिगड़ते हालातों को देखते हुए अब दक्षिणी राज्यों में चक्रवात तूफान 'बुरेवी' की चेतावनी जारी की है।

Newstrack
Published on: 3 Dec 2020 1:53 PM IST
तबाही लाया बुरेवी: शाह ने की तत्काल बैठक, इन राज्यों में हाई अलर्ट जारी
X
एक तरफ लोग कोरोना महामारी से बुरी तरह से जूझ रहे हैं, तो दूसरी तरफ वहीं तूफानों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में मौसम की बिगड़ते हालातों को देखते हुए अब दक्षिणी राज्यों में चक्रवात तूफान 'बुरेवी' की चेतावनी जारी की है।

नई दिल्ली। देशभर में जहां एक तरफ लोग कोरोना महामारी से बुरी तरह से जूझ रहे हैं, तो दूसरी तरफ वहीं तूफानों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में मौसम की बिगड़ते हालातों को देखते हुए अब दक्षिणी राज्यों में चक्रवात तूफान 'बुरेवी' की चेतावनी जारी की है। बुरेवी तूफान की वजह से तटीय इलाकों में हवाओं के साथ-साथ समुद्र में लहरें भी तेज होने लगी हैं। जो रात या कल सुबह तक दक्षिणी तमिलनाडु के तट को पंबन और कन्याकुमारी के बीच से पार करेगा।

ये भी पढ़ें...Weather: अगले 24 घंटे में इन राज्यों में होगी घनघोर बारिश, मच सकती है तबाही

समुद्र में लहरें भी तेज

बुरेवी तूफान से बिगड़ते हालातों को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केरल और तमिलनाडु के मुख्यमंत्रियों से बात की और केंद्र सरकार की तरफ से मदद का आश्वासन दिया।

STROME फोटो-सोशल मीडिया

ऐसे में तमिलनाडु के रामेश्वरम में चक्रवाती तूफान बुरेवी को ध्यान में रखते हुए तटीय क्षेत्रों में हवाओं के साथ-साथ समुद्र में लहरें भी तेज होने लगी हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, बुरेवी आज रात या कल सुबह तक दक्षिणी तमिलनाडु के तट को पंबन और कन्याकुमारी के बीच से पार करेगा।

गृह मंत्री अमित शाह ने केरल और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के तूफान को लेकर बात की। उन्होंने कहा-'मोदी सरकार तमिलनाडु और केरल के लोगों की मदद के लिए हर संभव समर्थन के लिए प्रतिबद्ध है। एनडीआरएफ(NDRF) की कई टीमें पहले से ही दोनों राज्यों में तैनात हैं।'

ये भी पढ़ें... होगी भारी बारिश: तबाही मचाने को तैयार चक्रवाती तूफान, हाई अलर्ट पर ये राज्य

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story