TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

वाह क्या बात ! आरपीएफ के कांस्टेबल ने रेलयात्री की बचायी जान

अधिकारी ने बताया कि नज़ीर मलिक (24) नामक एक रेलयात्री भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पर रविवार शाम को चलती भद्रक-भुवनेश्वर लोकल ट्रेन से उतरने के दौरान प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच गिर गया। तभी ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ के कांस्टेबल एन बी राव ने उसे तुरंत ऊपर खींचा।

PTI
By PTI
Published on: 24 Jun 2019 11:09 PM IST
वाह क्या बात ! आरपीएफ के कांस्टेबल ने रेलयात्री की बचायी जान
X

भुवनेश्वर: रेलवे सुरक्षा बल के एक कांस्टेबल ने भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरते समय एक यात्री की जान बचाई, जो प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच गिर गया था। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

ये भी देखें : World Cup 2019: बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को हराया, शाकिब ने रचा इतिहास

अधिकारी ने बताया कि नज़ीर मलिक (24) नामक एक रेलयात्री भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पर रविवार शाम को चलती भद्रक-भुवनेश्वर लोकल ट्रेन से उतरने के दौरान प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच गिर गया। तभी ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ के कांस्टेबल एन बी राव ने उसे तुरंत ऊपर खींचा।

ये भी देखें : डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के खिलाफ उठाया अब तक ये सबसे बड़ा कदम

एक वरिष्ठ रेलवे अधिकारी ने बताया, ‘‘बहादुरी और ड्यूटी पर अत्यंत सतर्क रहने, तत्परता और यात्री सुरक्षा के प्रति सजग रहने के उनके अनुकरणीय कार्य के लिए आरपीएफ कांस्टेबल की सभी ने प्रशंसा की।’’

पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।

(भाषा)



\
PTI

PTI

Next Story