TRENDING TAGS :
Wrestlers Protest: पहलवानों के धरने का आज 17वां दिन, प्रधानमंत्री के खिलाफ नारेबाजी पर विनेश फोगाट ने दी सफाई
Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों के समर्थन में खाप पंचायतें और किसान संगठन भी कूद गए हैं। इनमें लगभग वो सभी नेता शामिल हैं, जो कृषि कानूनों को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन किया था।
Wrestlers Protest : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना जारी है। भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठें पहलवानों के प्रदर्शन का आज यानी मंगलवार 9 मई को 17वां दिन है। दिग्गज पहलवान बजरंग पूनिया, महिला रेसलर्स विनेश फोगाट और साक्षी मलिक के नेतृत्व में कुश्ती खिलाड़ियों का एक जत्था अपनी मांगों पर अडिग है।
इस बीच धरने पर बैठे पहलवानों को लेकर एक और बड़ी खबर आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पांच पहलवानों का चयन किर्गिस्तान में आयोजित बिश्केक टूर्नामेंट के लिए हो गया है। सभी पांचों वो खिलाड़ी हैं, जो जनवरी में पहलवानों के साथ जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे थे। पांच में से तीन खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट में भाग लेने पर हामी भर दी है।
सोमवार को हुए बवाल पर विनेश फोगाट की सफाई
जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों के समर्थन में खाप पंचायतें और किसान संगठन भी कूद गए हैं। इनमें लगभग वो सभी नेता शामिल हैं, जो कृषि कानूनों को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन किया था। पंजाब से आए किसान संगठनों के कार्यकर्ताओं ने कल दिल्ली पुलिस द्वारा लगाए गए बेरिकेड्स गिरा दिए। इससे थोड़े समय के लिए अफरातफरी का माहौल हो गया। हालांकि, जल्द स्थिति को काबू पा लिया गया।
लेकिन मामला यहीं शांत नहीं हुआ। पहलवानों के धरनास्थल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर नारे लगे। कहा जा रहा है कि ये नारे पंजाब से आए किसान संगठनों के कार्यकर्ताओं ने लगाई थी। मामला गरमाते देख धरने का चेहरा बनीं महिला पहलवान विनेश फोगाट ने सफाई देते हुए फौरन इससे खुद को अलग कर लिया। फोगाट ने कहा कि कोई बैरिकेड नहीं तोड़े गए। हमारे लोगों ने नारे भी नहीं लगाए। कुछ असमाजिक तत्वों ने नारे लगाए हैं।
विनेश बोलीं- हम बजरंगबली के भक्त
कांग्रेस द्वारा बजरंग दल को बैन करने के ऐलान के बाद से देश में इस पर जमकर राजनीति हो रही है। बीजेपी ने इसे भगवान बजरंगबली का अपमान बता कांग्रेस को घेरना शुरू कर दिया है। पहलवानों का प्रदर्शन भी इससे प्रभावित होता नजर आ रहा है। मामला तूक पकड़ता देख विनेश फोगाट ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम बजरंग बली के भक्त हैं।
दरअसल, उनके साथ पहलवान बजरंग पूनिया ने पिछले दिनों बजरंग दल को लेकर एक सोशल मीडिया पोस्ट किया था। जिसे लेकर वो लोग ही उनके खिलाफ हो गए, जो बृजभूषण सिंह के खिलाफ पहलवानों के चल रहे प्रदर्शन का समर्थन कर रहे हैं। ऐसे में पूनिया ने कुछ ही देर बार उस पोस्ट को डिलीट कर दिया था। जिसके बाद से दूसरे पक्ष के लोग उनपर हमलावर हैं।