×

Wrestlers Protest: 'बृजभूषण शरण गिरफ्तार हो, वर्ना...', केंद्र सरकार को 9 जून तक का अल्टीमेटम

Wrestlers Protest : प्रदर्शनकारी पहलवानों के समर्थन में हरियाणा के कुरुक्षेत्र में खाप महापंचायत हुई। महापंचायत में केंद्र सरकार को 9 जून तक बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करने का अल्टीमेटम दिया गया है।

Aman Kumar Singh
Published on: 2 Jun 2023 11:29 PM IST (Updated on: 2 Jun 2023 11:45 PM IST)
Wrestlers Protest: बृजभूषण शरण गिरफ्तार हो, वर्ना..., केंद्र सरकार को 9 जून तक का अल्टीमेटम
X
राकेश टिकैत (Social Media)

Wrestlers Protest : प्रदर्शनकारी पहलवानों के समर्थन में शुक्रवार (02 जून) को हरियाणा के कुरुक्षेत्र में खाप महापंचायत (Khap Mahapanchayat) हुई। महापंचायत में केंद्र सरकार को 9 जून तक बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) को गिरफ्तार करने का अल्टीमेटम दिया गया है। कुरुक्षेत्र में हुई बैठक में आज किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने कहा कि, 'पहलवानों से बातचीत हुई है। नाराज पहलवान बृजभूषण शरण की गिरफ्तारी से कम समझौता को तैयार नहीं हैं।'

भारतीय किसान यूनियन (BKU) के नेता राकेश टिकैत ने महापंचायत के बाद कहा, 'पहलवानों के प्रदर्शन को जिस तरह से समर्थन मिल रहा है, उसे देखते हुए उनकी सुरक्षा बढ़ाई जानी चाहिए। उन्होंने ये भी कहा कि अगर किसी भी पहलवान के साथ कुछ होता है तो इसके लिए सीधे सरकार जिम्मेदार होगी।'

गिरफ्तारी से कम पर कोई समझौता मंजूर नहीं

खाप महापंचायत के बाद किसान नेता राकेश टिकैत ने मीडिया से बात की। उन्होंने सरकार को 9 जून तक का समय दिया। बोले, 'बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी से कम पर कोई समझौता मंजूर नहीं। किसी के साथ कोई हादसा होता है तो जिम्मेदारी उसकी (बृजभूषण शरण सिंह) होगी। उन्होंने कहा, हम 9 जून के बाद पहलवानों को वापस जंतर-मंतर पर छोड़कर आएंगे। देश भर में पंचायत करेंगे। आपको बता दें, 01 जून को मुज़फ्फरनगर में हुए और आज कुरुक्षेत्र में हुए दोनों महापंचायत में पंजाब (Punjab), हरियाणा (Haryana), राजस्थान (Rajasthan) और दिल्ली (Delhi) से खापों के प्रमुख पहुंचे थे।

शामली-हरिद्वार में अगली खाप पंचायत

राकेश टिकैत (Rakesh Tikait on Wrestlers Protest) ने आगे कहा, 'हमने ये फैसला लिया है कि हम महिला पहलवानों को इंसाफ दिलाने के लिए देश भर में ऐसे ही खाप पंचायत करेंगे। पश्चिमी यूपी के शामली (Shamli) में 11 जून और हरिद्वार (Haridwar) में 15 से 18 जून तक पंचायत होगी। राकेश टिकैत ने ये भी कहा, 'पहलवानों के मामले में बीच का रास्ता नहीं निकालेंगे। बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग पर ही अड़े रहेंगे। टिकैत ने ये भी दावा किया कि, हमारी महिला पहलवानों को न्याय नहीं मिलता है, तो 9 जून से हम आंदोलन अपने हिसाब से चलाएंगे।'

टिकैत के सुर किसान आंदोलन वाले !

राकेश टिकैत के सुर एक बार फिर किसान आंदोलन के वक्त वाले लहजे में था। उन्होंने फिर केंद्र पर उसी तरह हमले बोले। सरकार पर हमलावर रुख अख्तियार करते हुए उन्होंने शुक्रवार को महापंचायत में कहा, 'वो लोगों को धर्म और जाति के आधार पर बांट रही है। उन्हें जल्द ही परिवारों से बात करनी चाहिए।

टिकैत ने बताया क्यों रद्द हुई बृजभूषण की रैली

टिकैत ने दावा किया कि बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण ने अयोध्या वाली रैली रद्द कर दी, क्योंकि महापंचायत का दबाव था। ऐसे ही हमें दबाव बनाए रखना होगा। आने वाले दिनों में कुछ नहीं होता तो हमारा धरना गांव-गांव में होगा। वहीं, बृजभूषण शरण सिंह 'जन चेतना महारैली' को कुछ दिनों के लिए स्थगित कर रहे हैं। क्योंकि, पुलिस पहलवानों के उन पर लगाए गए आरोपों की जांच कर रही है।



Aman Kumar Singh

Aman Kumar Singh

Next Story