TRENDING TAGS :
Wrestlers Protest: 'वो घटिया हंसी दिमाग में अटक गई', अब योगेश्वर दत्त पर फूटा विनेश फोगाट का गुस्सा
Vinesh Phogat Vs Yogeshwar Dutt: आंदोलनकारी पहलवान विनेश फोगाट ने आरोप लगाया कि योगेश्वर दत्त ने पहले किसानों, छात्रों, सिखों पर घटिया टिप्पणियां कीं और अब महिला पहलवानों को बदनाम करने की कोशिश में जुटे हैं।
Vinesh Phogat Vs Yogeshwar Dutt: ओलंपिक पदक विजेता रेसलर योगेश्वर दत्त (Wrestler Yogeshwar Dutt) ने भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना देने वाले सभी 6 पहलवानों को एशियन गेम्स (Asian Games) के ट्रायल में दी गई छूट पर सवाल उठाए हैं। जिस पर महिला पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) का गुस्सा फूट पड़ा। विनेश शुक्रवार (23 जून) को बोलीं, 'योगेश्वर दत्त का वीडियो सुना तो उनकी वह घटिया हंसी दिमाग में अटक गई। वो महिला पहलवानों के लिए बनी दोनों कमेटियों का हिस्सा थे।'
आंदोलन करने वाले पहलवानों में से एक विनेश फोगाट ने आरोप लगाया है कि, 'जब कमेटी के सामने महिला पहलवान अपनी आपबीती बता रही थीं तब वो बेहद घटिया तरह से हंसने लगते थे। जब दो महिला रेसलर पानी पीने के लिए बाहर आईं, तो बाहर निकलकर उन्हें कहने लगे कि बृजभूषण सिंह का कुछ नहीं होगा, जाकर अपनी प्रैक्टिस करो। एक अन्य महिला पहलवान को भद्दे तरीके से बोला था कि ये सब तो चलता रहता है, इसे इतना बड़ा मुद्दा मत बनाओ।' विनेश ने योगेश्वर दत्त पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
विनेश ने योगेश्वर दत्त पर लगाए गंभीर आरोप
महिला पहलवान फोगाट ने आरोपों का सिलसिला जारी रखा। विनेश ने आगे कहा, 'कुछ चाहिए हो तो मुझे बताओ। कमेटी की मीटिंग के बाद योगेश्वर दत्त ने महिला पहलवानों के नाम बृजभूषण शरण सिंह और मीडिया को लीक कर दिए। उन्होंने कई महिला पहलवानों के घर फोन कर भी कहा है कि अपनी लड़की को समझा लो। वह पहले ही सरेआम महिला पहलवानों के खिलाफ बयान दे रहे थे। उसके बावजूद उन्हें दोनों कमेटियों में रखा गया।'
'...तो योगेश्वर जरूर उल्टियां करते हैं'
विनेश फोगाट ने कहा कि, 'वो (योगेश्वर दत्त) पहलवानों और कोचों को महिला पहलवानों के आंदोलन में शामिल होने से लगातार रोकते रहे। पूरा कुश्ती जगत ये समझ गया कि योगेश्वर, बृजभूषण सिंह की थाली का झूठा खा रहे हैं। उन्होंने कहा, समाज में कोई भी अन्याय के खिलाफ आवाज उठाता है तो योगेश्वर जरूर उल्टियां करते हैं।'
'समाज जहरीले नाग से हमेशा सावधान रहता है'
विनेश ने कहा, 'समाज से गद्दारी की वजह से ही दो बार चुनाव में औंधे मुंह गिरे हो तुम और मैं चैलेंज करती हूं कि कभी जिंदगी में चुनाव नहीं जीतोगे, क्योंकि समाज जहरीले नाग से हमेशा सावधान रहता है। उसके कभी पैर नहीं लगने देता।'
विनेश ने योगे'श्वर को बताया 'जयचंद'
विनेश फोगाट ने कहा कि, महिला पहलवानों को तोड़ने में इतना जोर मत लगाओ। इनके इरादे बहुत पक्के हैं। ध्यान रखना कहीं ज्यादा जोर लगाने से कमर न टूट जाए। रीढ़ तो पहले ही बृजभूषण शरण के पैरों में रख चुके हो। तुम बहुत संवेदनहीन इंसान हो। जब तक कुश्ती में योगेश्वर जैसे 'जयचंद' रहेंगे, यकीन मानिये जालिमों के हौसले बुलंद रहेंगे।
IOA ने पहलवानों को दी छूट
आपको बता दें, भारतीय ओलंपिक संघ (Indian Olympic Association) की कमेटी ने 6 आंदोलनकारी पहलवानों के लिए आगामी एशियाई गेम्स और विश्व चैंपियनशिप की चयन प्रक्रिया को सिर्फ एक मुकाबले की प्रतियोगिता कर दिया है। इन पहलवानों को इन दोनों ही प्रतियोगिताओं की भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए सिर्फ ट्रायल के विजेताओं को हराने की जरूरत होगी। इन 6 पहलवानों में विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, संगीता फोगाट, सत्यव्रत कादियान और जितेंद्र किन्हा हैं जिन्हें ये छूट मिली है।
Next Story