×

योगी ने कहा- मुस्लिम लीग के साथ राहुल का सीक्रेट एजेंडा

उन्होंने कहा कि कांग्रेस अफस्पा में बदलाव का वादा कर सुरक्षा बलों के हाथ बांधना चाहती है, ताकि उन्हे कमजोर कर सके।

Roshni Khan
Published on: 5 April 2019 11:38 AM IST
योगी ने कहा- मुस्लिम लीग के साथ राहुल का सीक्रेट एजेंडा
X

काशीपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा, कि केरल में उनका देश का विभाजन कराने वाले संगठन मुस्लिम लीग के साथ सीक्रेट एजेंडा है।

ये भी देखें:डीडी न्यूज का जवाब- खबर वेल्यू के चलते दिखाया पीएम का कार्यक्रम

योगी ने कहा, ‘देश को सैकडों वर्षों बाद 1947 में स्वतंत्रता मिली। लेकिन स्वतंत्रता की पूर्वसंध्या पर हमने देश का दुर्भाग्यपूर्ण विभाजन भी देखा। यह मुस्लिम लीग ही थी, जिसके द्वारा विभाजन की नींव पड़ी।

आज राहुल गांधी ने केरल के वायनाड में एक सीट से नामांकन भरा है। जहां उनका मुस्लिम लीग के साथ एक सीक्रेट एजेंडा है।

उत्तराखंड में पहले चरण में 11 अप्रैल को हो रहे चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में काशीपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए योगी ने पूछा कि कांग्रेस और मुस्लिम लीग के बीच का सीक्रेट एजेंडा देश को कहां ले जाने वाला है और कांग्रेस देश में किस तरह का वातावरण बनाना चाहती है।

योगी ने कहा कि अपने घोषणापत्र में सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून (अफस्पा) में बदलाव का वादा कर कांग्रेस सुरक्षा बलों को कमजोर करना चाहती है। योगी ने कहा कि कांग्रेस ने अपनी आत्मा और जमीर देशद्रोहियों एवं अलगाववादियों के हाथों गिरवी रख दी है तथा वह अलगाववादी और आतंकियों के इशारे पर काम कर रही है जो उसके घोषणा पत्र से भी स्पष्ट है।

योगी ने यह भी कहा, कि कांग्रेस अफस्पा में बदलाव का वादा कर सुरक्षा बलों के हाथ बांधना चाहती है और उन्हें कमजोर करना चाहती है। उन्होंने इसे देश की सीमा पर रहने वाले और आतंकवाद से निपटने वाले देश सेवकों के प्रदेश उत्तराखंड का घोर अपमान करने का पाप बताते हुए कहा कि उत्तराखंड के हर गांव और हर बस्ती से एक न एक बेटा देश की सेवा में लगा है।

ये भी देखें:कैंसर के कड़वे अनुभवों के चलते भी सोनाली बेंद्रे ने करवाया आकर्षक फोटोशूट

उन्होंने अपने चुनावी घोषणापत्र में देशद्रोह की धारा 124ए को ही समाप्त करने का वादा करने के लिए भी कांग्रेस की कड़ी आलोचना की और कहा कि वह देशद्रोहियों की समर्थक है।

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story