×

UPPSC: अच्छी खबर! अब इंटरव्यू में फेल कैंडिडेट को भी मिलेगी सरकारी नौकरी, प्रस्ताव तैयार कर रहा आयोग

UPPSC: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) एक ऐसा ही प्रस्ताव तैयार कर रहा है जिसे जल्द ही सरकार को भेजा जाएगा। इसके मुताबिक, इंटरव्यू चरण में फेल अभ्यर्थियों के पास भी बेहतर नौकरी पाने का अवसर होगा।

Hariom Dwivedi
Published on: 29 April 2023 7:06 PM GMT
UPPSC: अच्छी खबर! अब इंटरव्यू में फेल कैंडिडेट को भी मिलेगी सरकारी नौकरी, प्रस्ताव तैयार कर रहा आयोग
X
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग तैयार कर रहा है प्रस्ताव

UPPSC: अगर आपने भी उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की मेंस परीक्षा पास की थी लेकिन इंटरव्यू में सफल नहीं हो सके हैं तो फिर परेशान होने की जरूरत नहीं है। अब पीसीएस के साक्षात्कार चरण में फेल हुए अभ्यर्थी फिर अपनी काबिलियत के मुताबिक नौकरी पा सकेंगे। ऐसे अभ्यर्थियों को सरकारी नौकरियों में भी समाहित करने का विचार किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) एक ऐसा ही प्रस्ताव तैयार कर रहा है जिसे जल्द ही सरकार को भेजा जाएगा। यह खबर उन अभ्यर्थियों के लिए काफी राहत भरी है जो पीसीएस एग्जाम में इंटरव्यू तक पहुंचने के बाद भी सिलेक्ट नहीं हो पाते थे।

यूपीपीएससी परीक्षा के लिए हर साल करीब छह लाख अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन कराते हैं। इनमें से करीब एक फीसदी यानी छह हजार कैंडिडेट प्रतिवर्ष मुख्य परीक्षा क्वालिफाई करते हैं और इनमें से 1000-1100 अभ्यर्थी ही इंटरव्यू चरण तक पहुंचते हैं। इस चरण के बाद करीब 30 से 37 फीसदी कैंडिडेट को ही नौकरी मिलती है। 383 पदों के लिए 2022 में पीसीएस परीक्षा हुई थी। इसमें 1048 अभ्यर्थी मेन्स क्वालिफाई कर इंटरव्यू चरण तक पहुंचे थे, लेकिन इनमें से 364 अभ्यर्थी ही पास हो सके। ऐसे में आयोग का नया प्रस्ताव अभ्यर्थियों के लिए काफी राहत भरा फैसला हो सकता है।

आयोग की वेबसाइट पर मिलेगा डेटा

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग का मानना है कि इंटरव्यू चरण तक पहुंचने वाले अभ्यर्थियों का सिलेक्शन नहीं हो पाता है, जिसका मतलब यह नहीं कि उनमें योग्यता की कमी है। बस पद कम होने की वजह से वह नौकरी से वंचित रह जाते हैं। ऐसे अभ्यर्थियों का उचित प्लेटफॉर्म पर इस्तेमाल होना चाहिए। आयोग इसके लिए एक प्रस्ताव तैयार कर रहा है, जिसमें अभ्यर्थियों की सहमति से उनका डेटा आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। यह डेटा सर्टिफाइट होगा और निजी कंपनियों को अपने लिए उपयुक्त अभ्यर्थियों का चयन करने में मदद मिलेगी। आयोग ऐसे अभ्यर्थियों के प्लेसेंट ड्राइव में भी मदद करेगा। अभी पीसीएस परीक्षा को लेकर यह प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है, जल्द ही इसे इंजीनियरिंग व अन्य परीक्षाओं के अभ्यर्थियों को भी इसमें शामिल किया जाएगा।

नये प्रस्ताव में क्या होगा?

इंटरव्यू में असफल अभ्यर्थियों से सहमति लेकर उनका डेटा उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। इस डेटा में अभ्यर्थियों से जुड़ी सारी डिटेल होगी। मसलन, उनके द्वारा दी गई परीक्षाएं और उनके रिजल्ट। एजूकेशनल क्वालिफिकेशन और स्पेशल क्वालिफिकेशन की डिटेल रहेगी। आयोग प्राइवेट कंपनियों को यह डेटा उपलब्ध कराएगा, ताकि वे अपनी जरूरत के हिसाब से अभ्यर्थियों को सिलेक्ट कर सकें। शासन से अनुमति मिलने के बाद सरकारी नौकरियों में ऐसे अभ्यर्थियों को समाहित किया जाएगा।

Hariom Dwivedi

Hariom Dwivedi

Next Story