TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

PM Modi Mann Ki Baat: सीएम योगी ने कर्नाटक में रैली से पहले सुना पीएम मोदी के मन की बात का 100वां एपिसोड

PM Modi Mann Ki Baat: सीएम योगी कर्नाटक के कई जिलों में रैलियों को संबोधित करने पहुंचे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कोप्पल जिले की गंगावती विधानसभा में पब्लिक मीटिंग से पहले पीएम मोदी के मन की बात के प्रसारण को सुना। वहीं दूसरी तरफ यूपी के राजभवन में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने भी मन की बात कार्यक्रम के सौवें एपिसोड को सुना।

Network
Published on: 1 May 2023 1:01 AM IST
PM Modi Mann Ki Baat: सीएम योगी ने कर्नाटक में रैली से पहले सुना पीएम मोदी के मन की बात का 100वां एपिसोड
X
CM Yogi Adityanath listens PM Modi Mann Ki Baat 100th episode

PM Modi Mann Ki Baat: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के सौवें एपिसोड को कर्नाटक में रैली से पहले सुना। सीएम योगी कर्नाटक के कई जिलों में रैलियों को संबोधित करने पहुंचे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कोप्पल जिले की गंगावती विधानसभा में पब्लिक मीटिंग से पहले पीएम मोदी के मन की बात के प्रसारण को सुना। वहीं दूसरी तरफ यूपी के राजभवन में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने भी मन की बात कार्यक्रम के सौवें एपिसोड को सुना। इस दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अन्नपूर्णा हॉल में 'मन की बात' और 'आजादी का अमृत महोत्सव' पर आधारित चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।

जन आंदोलन बन चुका है मन की बात कार्यक्रम: सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के 'मन की बात' सदैव ही प्रेरक व सकारात्मकता को बढ़ावा देने वाली होती है। देश और समाज को एकात्मता के सूत्र में पिरोने वाला यह ‘मन की बात’ कार्यक्रम जिस विषय से जुड़ा, वह जन-आंदोलन बन गया।

यूपी के संतोष के प्रयासों को पीएम ने सराहा

मन की बात के सौवें संस्करण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यूपी के गढ़मुक्तेश्वर के संतोष की चर्चा की, जो मैट बनाने का कार्य करते हैं। संतोष के प्रयासों को प्रधानमंत्री ने वोकल फॉर लोकल का प्रशंसनीय उदाहरण बताया। प्रधानमंत्री ने सौवें एपिसोड के दौरान उन्हें देशभर से मिलने वाली चिट्ठियों और संदेशों का जिक्र करते हुए इसे कोटि कोटि भारतीयों के मन की बात बताया। 3 अक्टूबर 2014 को विजय दशमी पर्व पर शुरू हुए मन की बात कार्यक्रम के हर एपिसोड को प्रधानमंत्री ने पॉजिटिविटी और पीपुल पार्टिसिपेशन का उत्सव बताया। उन्होंने कहा कि खादी, प्रकृति, अमृत महोत्सव, स्वच्छता अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे अभियान मन की बात के कारण ही जन अभियान बन सके। पीएम मोदी ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ साझा मन की बात का भी जिक्र किया, जिसके बाद ये कार्यक्रम पूरी दुनिया में चर्चित हुआ।

मन की बात से कई मुद्दे बन गये जन अभियान

प्रधानमंत्री ने हरियाणा के सुनिल जगलान का जिक्र किया जिन्होंने सेल्फी विद डॉटर कैंपेन चलाया था, जो मन की बात में प्रसारित होने के बाद पूरी दुनिया में फैल गया। इसके अलावा उन्होंने देशभर में महिलाओं द्वारा किये जा रहे रचनात्मक कार्यों का भी जिक्र किया। पीएम ने जम्मू कश्मीर के मंजूर अहमद, विशाखा पट्टनम के वेंकट मुरली प्रसाद, बेतिया के प्रमोद, मणिपुर की विजय शांति देवी का भी उनके रचनात्मक कार्यों को लेकर जिक्र किया। प्रधानमंत्री ने सौवें एपिसोड में भारत के खिलौना उद्योग, देसी श्वान को लेकर जागरूकता, गरीब दुकानदारों से मोल भाव नहीं करने के संकल्प, हर घर तिरंगा अभियान का जिक्र करते हुए कहा कि ये सभी अभियान मन की बात कार्यक्रम के जरिए ही जन आंदोलन बने। पीएम ने हरियाणा के प्रदीप सांगवान के हीलिंग हिमालय अभियान की चर्चा की, जो हिमालयी क्षेत्र से कचरा उठाते हैं। उन्होंने स्वच्छ सियाचिन, ई वेस्ट, सिंगल यूज प्लास्टिक और पर्यावरण के मुद्दों को एक बार फिर से याद किया जो मन की बात कार्यक्रम के विभिन्न संस्करणों में उठाए गये थे। इस दौरान यूनेस्को की डीजी ने प्रधानमंत्री के मन की बात की सराहना करते हुए भारत में शिक्षा और संस्कृति संरक्षण के लिए किये जा रहे प्रयासों के बारे में जानना चाहा। पीएम मोदी इसे लेकर ओडिशा के डी प्रकाश राव, झारखंड के संजय कश्यप, हेमलता एनकेजी जैसे शिक्षकों का उदाहरण पेश किया साथ ही केरल और कर्नाटक में हो रहे शिक्षा व संस्कृति के संरक्षण के प्रयासों का विशेष तौर पर जिक्र किया। प्रधानमंत्री ने चरैवेति चरैवेति के मंत्र का उल्लेख करते हुए इसे मन की बात के लिए प्रेरणास्रोत बताया।



\
Network

Network

Next Story