×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Karnataka : बीजेपी विधायक मदल विरुपक्षप्पा पर कसा शिकंजा, भेजे गए 5 दिन की लोकायुक्त हिरासत में

Karnataka Bribery Case : कर्नाटक में साबुन और डिटर्जेंट अनुबंध घोटाला मामले में भारतीय जनता पार्टी विधायक मदल विरुपक्षप्पा को 28 मार्च को 5 दिन की लोकायुक्त हिरासत में भेजा गया है।

Aman Kumar Singh
Published on: 28 March 2023 11:20 PM IST (Updated on: 28 March 2023 11:40 PM IST)
Karnataka : बीजेपी विधायक मदल विरुपक्षप्पा पर कसा शिकंजा, भेजे गए 5 दिन की लोकायुक्त हिरासत में
X
बीजेपी विधायक मदल विरुपाक्ष (Social Media)

Karnataka Bribery Case : कर्नाटक में साबुन और डिटर्जेंट अनुबंध घोटाला मामले में भारतीय जनता पार्टी (BJP) विधायक मदल विरुपक्षप्पा (BJP MLA Madal Virupakshappa) को मंगलवार (28 मार्च) को 5 दिन की लोकायुक्त हिरासत में भेजा गया है। कर्नाटक हाई कोर्ट (Karnataka High Court) ने सोमवार को बीजेपी विधायक की जमानत याचिका खारिज की कर दी थी। सुनवाई के दौरान लोकायुक्त के वकील ने जमानत अर्जी पर कड़ी आपत्ति जताई थी।

कर्नाटक की एक विशेष अदालत ने मंगलवार को कर्नाटक के बीजेपी विधायक मदल विरुपक्षप्पा को आगे की जांच के लिए पांच दिन की लोकायुक्त पुलिस हिरासत में एक अप्रैल तक के लिए भेज दिया।जनप्रतिनिधियों की विशेष अदालत के न्यायाधीश बी जयंत कुमार (Justice B Jayant Kumar) ने यह आदेश दिया। विरुपाक्ष से अब लोकायुक्त अधिकारियों द्वारा भ्रष्टाचार के मामले में पूछताछ की जाएगी जिसमें वह मुख्य आरोपी हैं।

क्या है मामला?

बीजेपी एमएलए के बेटे प्रशांत मदल (PRASHANT MADAL) जो बैंगलोर जल आपूर्ति और सीवरेज बोर्ड के मुख्य लेखा अधिकारी हैं, को लोकायुक्त पुलिस (Lokayukta Police) ने बीते 2 मार्च को केएसडीएल दफ्तर में अपने पिता की ओर से कथित रूप से 40 लाख रुपए की रिश्वत लेते वक्त गिरफ्तार किया था। बेटे की गिरफ्तारी के बाद मदल विरुपाक्ष ने केएसडीएल के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था।

'ये षड्यंत्र है, झूठे मामले में फंसाया जा रहा'

बीजेपी विधायक की तरफ से अदालत को दी गई याचिका में दावा किया गया है कि, कथित रिश्वत मामले में उनकी कोई भूमिका नहीं है। ये सब उनके खिलाफ एक षड्यंत्र है। उन्हें झूठा फंसाया गया है। आपको बता दें, कथित घोटाला KSDL को रसायन आपूर्ति से संबंधित है। इसी में कथित तौर पर 81 लाख रुपए की रिश्वत की मांगी गई थी। मदल विरुपक्षप्पा के बेटे प्रशांत को उनकी ओर से 40 लाख रुपए रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया था।

घर से मिले थे 8.23 करोड़ नकद

कर्नाटक के बीजेपी विधायक के बेटे प्रशांत मदल की गिरफ्तारी के बाद लोकायुक्त पुलिस ने उनके घर और कार्यालयों में सघन तलाशी अभियान चलाया था। जिसमें 8.23 करोड़ रुपए नकद बरामद हुए थे। इतनी भारी रकम बरामद होने के बाद विपक्षी पार्टियों ने एस.आर. बोम्मई सरकार को घेरा। लेकिन, कर्नाटक सरकार ने कहा, गलत के खिलाफ वो सख्त है। अपने विधायक के ऊपर भी कार्रवाई कर रही है।



\
Aman Kumar Singh

Aman Kumar Singh

Next Story