×

Karnataka elections: 'कांग्रेस ने पहले श्री राम को ताले में बंद किया, अब बजंरग बली को...', होसपेट रैली में बोले PM मोदी

Karnataka Polls 2023: प्रधानमंत्री मोदी ने होसपेट रैली में कांग्रेस के मेनिफेस्टो पर करारा हमला बोला। उन्होंने कहा, 'कांग्रेस ने श्री राम को भी ताले में बंद रखा अब बजरंगबली को भी बंद करने की तैयारी कर रही है।'

Aman Kumar Singh
Published on: 2 May 2023 9:01 PM IST (Updated on: 2 May 2023 9:36 PM IST)
Karnataka elections: कांग्रेस ने पहले श्री राम को ताले में बंद किया, अब बजंरग बली को..., होसपेट रैली में बोले PM मोदी
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Social Media)

PM Modi Karnataka Visit : कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी ताकत झोंक दी है। होसपेट में मंगलवार (02 मई) को जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर करारा वार किया। उन्होंने कांग्रेस के घोषणापत्र (Congress Manifesto) का जिक्र करते हुए कहा, 'इन्हें पहले प्रभु श्रीराम से तकलीफ थी और अब 'जय बजरंगबली' बोलने वालों से नफरत है।' पीएम के इस बयान के बाद सभा में नारेबाजी होने लगी। दरअसल, कांग्रेस ने कर्नाटक चुनाव के लिए अपने घोषणापत्र में बजरंग दल (Bajrang Dal), पीएफआई (PFI) जैसे संगठन को बंद करने का ऐलान किया है।

गौरतलब है कि, कर्नाटक में आज भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस के बड़े नेताओं की धुआंधार रैलियां और रोडशो हो रही है। प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह, असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा बीजेपी के लिए वोट मांग रहे हैं, जबकि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा रोड शो-रैलियां कर रही हैं।

पहले 'श्रीराम' को ताले में बंद किया और अब...

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में आगे कहा, 'आज हनुमान जी की इस पवित्र भूमि को नमन करना मेरा लिए सौभाग्य की बात है। मगर, दुर्भाग्य देखिए, मैं आज जब मैं यहां हनुमान जी को नमन करने आया हूं उसी समय कांग्रेस पार्टी ने अपने मेनिफेस्टो में बजरंगबली को ताले में बंद करने का फैसला लिया है। पहले 'श्रीराम' को ताले में बंद किया और अब जय बजरंगबली बोलने वालों को ताले में बंद करने का संकल्प लिया है।उन्होंने कहा, ये देश का दुर्भाग्य है कि कांग्रेस पार्टी को प्रभु श्रीराम से भी तकलीफ थी। अब 'जय बजरंगबली' बोलने वालों से भी दिक्कत हो रही है।'

पीएम मोदी- हर जगह कांग्रेस ने सिर्फ झूठ ही झूठ बोला
रैली में कांग्रेस पर हमलावर होते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है। उसका रिकॉर्ड गारंटी पूरी करने का नहीं, बल्कि गरीब जनता को लूटने का रहा है। आप इतिहास पलट कर देख लीजिये। कांग्रेस की 'कर्जमाफी योजना' से लेकर 'हर घर तक बिजली' पहुंचाने की गारंटी तक। हर जगह कांग्रेस ने सिर्फ झूठ ही झूठ बोला।'

'बीजेपी कर्नाटक की मान-मर्यादा पर आंच नहीं आने देगी'

पीएम मोदी ने कर्नाटक के लोगों को भरोसा दिलाया कि, 'बीजेपी कर्नाटक की मान-मर्यादा और संस्कृति पर किसी प्रकार की आंच नहीं आने देगी। उन्होंने कहा, बीजेपी कर्नाटक के विकास के लिए, यहां के लोगों को आधुनिक सुविधा देने के लिए, नित नए अवसर उपलब्ध करवाने को पूरी तरह प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री ने कहा, कांग्रेस के दशकों के शासन ने शहरों और गांवों के बीच खाई को ज्यादा गहरा किया। बीजेपी सरकार ने गांव और शहर के बीच की खाई को लगातार कम करने में जुटी है। आज गांवों तक शहरों जैसी सुविधा पहुंच रही है।'

कांग्रेस-जेडीएस को किसानों की चिंता नहीं

कर्नाटक चुनाव प्रचार में होसपेट से पहले पीएम मोदी चित्रदुर्ग पहुंचे। वहां प्रधानमंत्री ने मंच पर वाद्य यंत्र बजाया। फिर एक जनसभा को संबोधित किया। यहां अपने भाषण में पीएम ने कहा, 'कांग्रेस-जेडीएस के कुशासन का प्रमाण है 'अपर भद्रा इरीगेशन प्रोजेक्ट'। इन पार्टियों को किसानों की चिंता नहीं थी। इसलिए इस प्रोजेक्ट को नजरअंदाज किया गया। बीजेपी की डबल इंजन सरकार ने इस प्रोजेक्ट को पूरा करने का संकल्प लिया है। इसके लिए 5500 करोड़ रुपए का बजट तय किया गया है।'

'कांग्रेस की 'करप्शन की भूख' मिट नहीं रही'

प्रधानमंत्री ने कहा, 'आज सिर्फ तीन राज्यों में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत वाली सरकार है। इन तीन राज्यों से कांग्रेस की 'करप्शन की भूख' मिट नहीं रही। इसलिए, वो कर्नाटक के लोगों की कमाई पर नजर गड़ाए हुए हैं। उन्होंने चेताया, आपको कांग्रेस की इस चाल से सावधान रहने की जरूरत है।'



Aman Kumar Singh

Aman Kumar Singh

Next Story