×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

PM Narendra Modi in Kerala: पीएम मोदी ने केरल को पहली वंदे भारत ट्रेन और वाटर मेट्रो की दी सौगात

PM Narendra Modi in Kerala: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तिरुवनंतपुरम रेलवे स्टेशन पर केरल की पहली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। यह ट्रेन तिरुवनंतपुरम से कासरगोड के बीच चलेगी। वाटर मेट्रो की भी सौगात दी।

Anshuman Tiwari
Published on: 25 April 2023 1:45 PM IST (Updated on: 25 April 2023 6:42 PM IST)
PM Narendra Modi in Kerala: पीएम मोदी ने केरल को पहली वंदे भारत ट्रेन और वाटर मेट्रो की दी सौगात
X
PM Narendra Modi in Kerala ( Social Media)

PM Narendra Modi in Kerala: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल को पहली वंदे भारत ट्रेन और वाटर मेट्रो की सौगात दी है। साथ ही वह 3200 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया। वंदे भारत ट्रेन तिरुवनंतपुरम से कासरगोड के बीच चलेगी। इस मौके पर केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और सांसद शशि थरूर मौजूद रहे।

अपनी केरल यात्रा के दौरान आज प्रधानमंत्री देश के पहले वाटर मेट्रो का उद्घाटन करने के साथ ही डिजिटल साइंस पार्क की आधारशिला भी रखी। इसके साथ ही प्रधानमंत्री 3200 करोड़ रुपए से ज्यादा की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया। प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को केरल के दौरे पर पहुंचे थे और इस दौरान उन्होंने राज्य के विभिन्न चर्चों के आठ शीर्ष पादरियों से मुलाकात की थी। इसके साथ ही उन्होंने कोच्चि में रोड शो भी किया था। प्रधानमंत्री के इस रोड शो के दौरान भारी भीड़ उमड़ी थी।

'सड़क हो, रेल हो, ये अमीर-गरीब, जाति-मत-पंथ का भेद नहीं करते'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीते 9 वर्षों में भारत में कनेक्टिविटी के इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए अभूतपूर्व स्पीड और स्केल पर काम किया जा रहा है। इस साल के बजट में भी हमने 10 लाख करोड़ रुपए से अधिक इंफ्रा पर खर्च करना तय किया है। अभी तक जितनी भी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चली हैं उनकी एक विशेषता यह भी है कि वो हमारे सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और पर्यटन स्थलों को भी जोड़ रही है। केरल की पहली वंदे भारत ट्रेन भी नॉर्थ केरल को साउथ केरल से जोड़ेगी। आधुनिक सुविधाओं से लेस यह ट्रेन पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए बिना तेज गति से यात्रा का शानदार अनुभव देगी। सड़क हो, रेल हो, ये अमीर-गरीब, जाति-मत-पंथ का भेद नहीं करते। सभी इसका उपयोग करते हैं। यही सही विकास है। यही एक भारत श्रेष्ठ भारत के भाव को सशक्त करता है और यही हम आज भारत में होते हुए देख रहे हैं

केरल को पहली वंदे भारत ट्रेन की सौगात

प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर केरल पहुंचे थे। 2024 की सियासी जंग के मद्देनजर भाजपा ने अब केरल पर भी पूरा फोकस करना शुरू कर दिया है। प्रधानमंत्री मोदी के मौजूदा दौरे को इसी कड़ी का हिस्सा माना जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी आज तिरुवनंतपुरम में राज्य की पहली वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत करेंगे। तिरुवनंतपुरम सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम को देखते हुए कई ट्रेनों के समय में थोड़ा बहुत बदलाव किया गया है। यह ट्रेन राजधानी तिरुवनंतपुरम से कासरगोड जाएगी और राज्य के 11 जिलों को कवर करेगी। यह राज्य की पहली वंदे भारत ट्रेन होगी।

वाटर मेट्रो का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

धानमंत्री राज्य के विभिन्न स्टेशनों के पुनर्विकास सहित कई रेल परियोजनाओं की भी आधारशिला रखी। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने देश की पहली वाटर मेट्रो का भी उद्घाटन किया। वाटर मेट्रो कोच्चि के आसपास के 10 द्वीपों को हाइब्रिड बोट्स से शहर से जोड़ती है।
प्रधानमंत्री डिंडीगुल-पलानी-पलक्कड़ खंड के रेल विद्युतीकरण का भी उद्घाटन भी किया। इसके अलावा प्रधानमंत्री आज केरल में डिजिटल साइंस पार्क की आधारशिला भी रखी। डिजिटल साइंस पार्क में एआई, डेटा एनालिटिक्स, साइबर सुरक्षा, स्मार्ट सामग्री जैसी सुविधाएं मुहैया कराने की तैयारी है।

पीएम के रोड शो में उमड़ी भारी भीड़

प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को केरल के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कोच्चि में रोड शो भी किया। प्रधानमंत्री के इस रोड शो के दौरान लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। पीएम के रोड शो में भारी भीड़ को देखकर भाजपा खेमे में उत्साह का माहौल बना है। प्रधानमंत्री ने केरल के विभिन्न चर्चों के आठ शीर्ष पादरियों से भी मुलाकात की।

सोमवार को युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने माकपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि इन दोनों दलों के बीच संघर्ष के कारण केरल का काफी नुकसान हो रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि देर सबेर केरल के लोगों का भी भाजपा को आशीर्वाद हासिल होगा। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में केरल के लोग भी भाजपा को भरपूर आशीर्वाद देंगे और पार्टी राज्य में अपनी सरकार बनाने में कामयाब होगी।



\
Anshuman Tiwari

Anshuman Tiwari

Next Story