×

1 लाख की सैंडिल! बियर की बोतल खोलने से लेकर चुटकियों में कर देगी कई काम

अब बॉटल खोलने के लिए आपको ओपनर की जरुरत नहीं पड़ेगी। जीं हां इसके लिए बस आपको अपने बूट साथ रखने होंगे। ये नए स्टाइल के बूट जो पैरों पर पहनने के साथ बॉटल ओपनर का भी काम कर सकते हैं। एक पंत दो काज वाले इस बूट को फ्रेंच रिटेलर वेटेमेंट्स बेच रहा है।

Vidushi Mishra
Published on: 11 May 2023 10:25 PM IST
1 लाख की सैंडिल! बियर की बोतल खोलने से लेकर चुटकियों में कर देगी कई काम
X
1 लाख की सैंडिल! बियर की बोतल खोलने से लेकर चुटकियों में कर देगी कई काम

नई दिल्ली : अब बॉटल खोलने के लिए आपको ओपनर की जरुरत नहीं पड़ेगी। जीं हां इसके लिए बस आपको अपने बूट साथ रखने होंगे। ये नए स्टाइल के बूट जो पैरों पर पहनने के साथ बॉटल ओपनर का भी काम कर सकते हैं। एक पंत दो काज वाले इस बूट को फ्रेंच रिटेलर वेटेमेंट्स बेच रहा है। इन बूट को इंटरनेट पर लोग बहुत पसंद कर रहे हैं। क्योंकि स्टाइल में सबसे अलग इन बूट में बॉटल ओपनर भी लगा है। देखनें में भी इन बूटस का अंदाज बिल्कुल अलग ही है।

यह भी देखें... डरा पाकिस्तान! सेना ने फिर दिखाया अपना जज्बा, दुम दबा के भागे घुसपैठिये

ब्लैक लेदर बूट

1 लाख की सैंडिल! बियर की बोतल खोलने से लेकर चुटकियों में कर देगी कई काम

वेटेमेंट्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर इस बूट की फोटो शेयर की है। इस बेहद खूबसूरत ब्लैक लेदर बूट के हील्स में चमकीलेदार बॉटल ओपनर को फिक्स किया गया है। अगर आप किसी जगह ओपनर ले जाना भूल गए हैं तो बस अपना बूट निकालिए और हील से बॉटल को खोल लिजिए।

इन बूट्स को वेटेमेंट्स की वेबसाइट पर ऑनलाइन बेचा जा रहा है। इसकी जानकारी वेटेमेंट्स ने पोस्ट के कैप्शन के जरिए दी है। क्रोक-इफेक्ट लेदर का ये बूट इटली में बनाया गया है।

यह भी देखें... 71 लाख किराया! खुशनसीब लोग ही कर पाएंगे इस जगह की सैर

ऑनलाइन कई यूजर्स ने इन बूट्स को खरीदने की इच्छा जाहिर की है। अगर आप भी इस बूट को खरीदना चाहते हैं तो कान खोल कर सुन लें इसकी कीमत 99,871 रुपए है। इंस्टाग्राम पर पोस्ट के शेयर होते ही 13,000 से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है।



Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story