×

इस तरह अपने पार्टनर्स के साथ मनाए रोज डे, ऐसे बढ़ेगी नजदीकियां

प्यार करने वालों को हर साल फरवरी महीने का वेट रहता है। 7 फरवरी से वैलेंटाइन वीक शुरू होता है, जो 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के साथ खत्म होता है।

Roshni Khan
Published on: 7 Feb 2020 1:57 PM IST
इस तरह अपने पार्टनर्स के साथ मनाए रोज डे, ऐसे बढ़ेगी नजदीकियां
X

लखनऊ: प्यार करने वालों को हर साल फरवरी महीने का वेट रहता है। 7 फरवरी से वैलेंटाइन वीक शुरू होता है, जो 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के साथ खत्म होता है। इस पूरे हफ्ते केवल प्यार करने वाले एक दूसरे को प्यार ही देते रहते हैं। इस दौरान कपल्स एक-दूसरे के साथ हर दिन अपने प्यार का इजहार करते हैं और रोज एक दूसरे को तोहफे देते हैं। 7 फरवरी को रोज डे के साथ इस वीक की शुरुआत होती है। इस दिन कपल एक-दूसरे को लाल गुलाब दे कर उनसे अपने प्यार का इजहार करते हैं।

रोज के साथ वो अपने प्यार को प्यार भरे मैसेज भी भेजते हैं। इसलिए अगर आप सोच रहे हैं कि आप अपने प्यार का इजहार कैसे करें और क्या मैसेज भेजें। तो आपको कुछ ऐसे मैसेज बताने जा रहे हैं जिसे आप अपने पार्टनर्स को भेज सकते हैं। जिनसे आप अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:निर्भया केस: दोषियों को SC का नोटिस, अब 11 फरवरी को होगी सुनवाई

अगर कुछ बनना है तो गुलाब के फूल बनो

क्योंकि ये फूल उसके हाथ में भी खुशबू छोड़ देता है

जो इसे मसल कर फेंक देता है

Happy Rose Day

चला जा रे SMS बनके गुलाब

होगी सच्ची दोस्ती तो आएगा जवाब

अगर ना आए तो मत होना उदास

बस समझ लेना की मेरे लिए वक्त नहीं था उनके पास

Happy Rose Day

जैसे गुलाब, गुलाब के गुच्छे बगैर नहीं रह सकता

मेरा सच्चा प्यार आप हो 'मैं तुम्हें प्यार करता हूं

आपके बिना मैं रह नहीं सकता

Happy Rose Day

मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं

तेरी सूरत के सिवा मुझे कुछ याद नहीं

मैं गुलाब हूं तेरे गुलशन का

तेरे सिवाए मुझ पर किसी का हक नहीं

Happy Rose Day

होठ जैसे पंखुड़ियां मेरी कोमल

कांटों से बचके ज़रा कहीं हो न जाओ घायल

मैं तोहफा बनकर पहुंच जाता हूं जहां

मुझे देख मुस्कुरा देता है सारा जहां

Happy Rose Day

आशिकों के महबूब के पैरों की धूल हूं

हां मैं एक लाल गुलाब का फूल हूं

Happy Rose Day

जिसे पाया ना जा सके वो जनाब हो तुम

मेरी जिंदगी का पहला ख्वाब हो तुम

लोग चाहे कुछ भी कहे लेकिन

मेरी ज़िंदगी का एक सुंदर-सा गुलाब हो तुम

Happy Rose Day

फूल बनकर मुस्कुराना ज़िंदगी

मुस्कुरा के गम भुलाना ज़िंदगी

जीत कर कोई खुश हो तो क्या हुआ

हार कर खुशियां मनाना भी ज़िंदगी

Happy Rose Day

ये भी पढ़ें:वैलेंटाइंस वीक: इन उपहारों के साथ जीते प्रेमी का दिल, दे ये खास तोहफे

मोहब्बत तो सिर्फ एक इत्तेफाक है

ये तो दो दिलों की मुलाकात है

मोहब्बत ये नहीं देखती कि दिन है या रात है

इसमें तो सिर्फ वफादारी और जज़्बात है

Happy Rose Day



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story