×

वैलेंटाइंस वीक: इन उपहारों के साथ जीते प्रेमी का दिल, दें ये खास तोहफे

आज से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है। वैसे तो 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया जाता है लेकिन उससे पहले पूरे हफ्ते तक लोग रोजाना अलग-अलग डे सेलिब्रेट करते हैं और इसी को वैलेंटाइन वीक कहते हैं।

Shreya
Published on: 7 Feb 2020 1:38 PM IST
वैलेंटाइंस वीक: इन उपहारों के साथ जीते प्रेमी का दिल, दें ये खास तोहफे
X

आज से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है। वैसे तो 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया जाता है लेकिन उससे पहले पूरे हफ्ते तक लोग रोजाना अलग-अलग डे सेलिब्रेट करते हैं और इसी को वैलेंटाइन वीक कहते हैं। इस पूरे हफ्ते लोग अलग-अलग तरीके से अपने प्यार का इजहार करते हैं।

दोस्ती और प्यार के इस हफ्ते की शुरूआत आज यानि 07 फरवरी से हो चुकी है और इसे लेकर लोगों में साफ तौर पर उत्साह देखा जा सकता है। वैलेंटाइन वीक की शुरुआत रोज डे से होती है। उसके बाद प्रपोज डे, चॉकलेट डे, टेडी डे, प्रॉमिस डे, हग डे, किस डे, वैलेंटाइन्स डे सेलिब्रेट किया जाता है। ऐसे में लोग अपने दोस्त या फिर प्रेमी को क्या गिफ्ट दें इसको लेकर काफी कन्फ्यूज होते हैं। तो चलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कि आखिर आप अपने साथी को क्या गिफ्ट कर सकते हैं। जो आपके बजट में भी हो और आपके साथी की जरुरत की भी हो।

यह भी पढ़ें: पंजीकरण में घर की पंचायत, मनमाना कायदा लागू कर जारी होता है प्रमाण पत्र

जरूरत की ये चीजें भी कर सकते हैं गिफ्ट

आप अपने साथी की जरुरत की चीजें जैसे- पेन, डायरी, लेपटॉप बैग, ज्वैलरी, पर्स, चश्मा, मोबाइल कवर, ब्लूटूथ, टेबल स्पीकर, कैमरा कवर, शेविंग किट, बेल्ट, वॉलेट, परफ्यूम, डियोडिरेंट, ब्रॉच, कोटपिन, घड़ियां, फिटनेस बैंड, फुटवियर, शर्ट, जींस, ट्राउजर, सूट, मेकअप बॉक्स, सॉफ्ट टॉय, टेडीबियर, वेनिटी बॉक्स, कॉस्मेटिक, साड़ी, चूड़ियां गिफ्ट कर सकते हैं।

इसके अलावा कस्टमाइज पेन, कस्टमाइज कुशन कवर, बेडशीट, पिलोकवर, टीशर्ट, कीरिंग, पेंटिंग, विंडचाइम, कॉफीमग, स्टीकर को आप खुद तैयार करा सकते हैं। कस्टमाइज भी एक अच्छा ऑप्शन है। वहीं आप बने बनाए उपहार देने के अलावा खुद से कोई गिफ्ट बनाकर भी अपने साथी को उपहार में दे सकते हैं। आप तस्वीरों को एकत्र कर डीआईवाई के जरिए कोई तोहफा खुद भी तैयार करा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: विज्ञापनों पर सरकार का प्रहार: किया झूठा ऐड तो होगी पांच साल की जेल

इन उपहारों को खूब किया जा रहा है पसंद

इनके अलावा कपल स्टैच्यू, क्रि स्टल स्टैच्यू, फोटो फ्रेम, लवकोट्स, लव कैप्सूल, ताजमहल, विंड चाइम, कॉफी मग, किसिंग कपल स्टैच्यू, कीरिंग, पेंटिंग क्रॉकरी, चॉकलेट बॉक्स, ग्रीटिंग कार्ड के ऑप्शन पर भी जा सकते हैं।

गिफ्ट के लिए पिंक रोज चॉकलेट है यूनिक आइटम

वैलेंटाइंस वीक में गुलाबों का विशेष महत्व होता है। इस बार मार्केट में पिंक रोज चॉकलेट एक यूनिक आइटम आया है। गुलाब के शेप में और पिंक कलर में एक चॉकलेट है, जो कि रेड वैलवेट फ्लेवर का है। ये चॉकलेट पूरी तरह फैट फ्री है।

यह भी पढ़ें: उद्धव सरकार का कारनामा, एनसीपी ट्र्स्ट को दिया कौड़ी के भाव जमीन

Shreya

Shreya

Next Story