×

Hot Bridal Nighty for Women: कैसा हो आपका ब्राइडल नाइटवियर, जानिए कौन सा रंग आपके पति का जीत लेगा दिल

Hot Bridal Nighty for Women: आज हम आपके लिए टॉप 5 ऐसे ब्राइडल नाइटवियर लेकर आये हैं जिन्हे आप अपने वार्डरोब का हिस्सा ज़रूर बनाना चाहेंगीं।

Shweta Shrivastava
Published on: 27 April 2023 2:32 PM IST
Hot Bridal Nighty for Women: कैसा हो आपका ब्राइडल नाइटवियर, जानिए कौन सा रंग आपके पति का जीत लेगा दिल
X
Hot Bridal Nighty for Women (Image Credit-Social Media)

Hot Bridal Nighty for Women: ब्राइडल नाइटवियर लेने से पहले आपने भी कई स्टोर्स और नेट ब्राउज किया होगा। लेकिन ये सब आपको भ्रमित कर रहा होगा। क्योंकि आप निश्चित रूप से अपनी शादी की रात को सबसे सेक्सी दिखना चाहते हैं! आखिरकार, आपने इसके लिए काफी इंतजार भी किया है। आज हम आपके लिए टॉप 5 ऐसे ब्राइडल नाइटवियर लेकर आये हैं जिन्हे आप अपने वार्डरोब का हिस्सा ज़रूर बनाना चाहेंगीं।

वेडिंग नाईट के लिए ब्राइडल नाइटवियर

अपने पति के साथ शादी की रात के लिए नाईटवियर के लिए हमारे सुझावों के साथ अपने अंदर छिपे अट्रैक्शन को भी सामने लाइए।

1. रेड कलर हमेशा रहा है इन

एक साटिन रेड नाइटवियर नई दुल्हन के लिए एकदम परफेक्ट ऑप्शन है। और पुरुष निश्चित रूप से महिलाओं पर लाल रंग बेहद पसंद करते हैं।

2. वाइट नाईटी में दिखेंगी बला की खूबसूरत

सेंशुयस और स्टाइलिश वाइट नाईटी भी अक्सर लोग काफी पसंद करते हैं लेकिन अगर आप कुछ रिचुअलस और सफ़ेद रंग से दूरी बनाना चाहते हैं तो कोई और रंग भी ऑप्ट कर सकतीं हैं। वहीँ वाइट ब्राइडल नाइटवियर के साथ अगर आप डार्क लिप कलर लगतीं हैं तो ये आपको इसमें और भी सेक्सी लुक देगा।

3. लाइम कलर नाइटवियर

शादी की रात अगर आप थोड़ा नॉटी होना चाहतीं हैं तो ऐसे में लाइम बेबीडॉल लुक काफी प्यारा लगेगा। ये न सिर्फ एक रिलैक्स भरा एहसास देगा बल्कि शादी के बाकि ऑउटफिट से भी काफी अलग कलर होगा।

4. डार्क पिंक देगा गुलाबी एहसास

गहरे गुलाबी रंग की नाईटी आपको न सिर्फ बोल्ड लुक देगी बल्कि ये आपकी बॉडी शेप को भी बेहतरीन लुक देने में मदद करेगी।

सिल्वर कलर चलाएगा अपना जादू

इस चमकदार नाइटवियर में आप बला की खूबसूरत नज़र आएंगी साथ ही ये आपको और भी क्लासी भी दिखाएगा। ये न केवल आपके कर्व्स को फ्लर्ट करेगा बल्कि आपको लाखों रुपये का भी लुक देगा!



Shweta Shrivastava

Shweta Shrivastava

Next Story