TRENDING TAGS :
सावधान! फेसवॉश का न करें इस्तेमाल, चेहरे को हो सकता है ये नुकसान
गर्मियों में सबसे ज्यादा असर चेहरे पर पड़ता है। इसलिए चेहरे की सफाई के लिए हम फेसवॉश लगाते हैं। मेल फीमेल दोनों इसका इस्तेमाल करते है। लेकिन रोजाना फेस वॉश से चहरे की सफाई करना अच्छा नहीं होता हैं औ
लखनऊ: गर्मियों में सबसे ज्यादा असर चेहरे पर पड़ता है। इसलिए चेहरे की सफाई के लिए हम फेसवॉश लगाते हैं। मेल फीमेल दोनों इसका इस्तेमाल करते है। लेकिन रोजाना फेस वॉश से चहरे की सफाई करना अच्छा नहीं होता हैं और चहरे की चमक जाती हैं।
फेस वॉश से नुकसान
कई केमिकल प्रोसेस से बनने वाला फेस वॉश के रोजाना इस्तेमाल से आपकी स्किन चमक खो देती है और ड्राइ हो जाती है। चेहरे पर कुदरती चमक बरकरार रहे इसके लिए आपको कुछ घरेलू चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए। आज हम आपको कुछ ऐसी घरेलू सामग्रियां बताने वाले हैं, जिससे आप अपने चेहरे को साफ कर सकते हैं। इन चीजों के इस्तेमाल से चेहरे को कोई भी नुकसान नहीं होगा। ऐसे में कुछ ऐसी चीजों की जानकारी लेकर आए हैं जिन्हें फेस वॉश की जगह इस्तेमाल कर चहरे की सफाई भी की जा सकती हैं खूबसूरती बनाकर रख सकते हैं।
यह पढ़ें...सुबह में बनाएं पोहा का ये Easy ब्रेकफास्ट, जो रखें आपको हेल्दी एन्ड फास्ट
इन चीजों से चेहरे को बनाए चमकदार
*ओटमील एक नेचुरल क्लीन्जर और एक्सफोलिएटर के रूप में काम करता है। चेहरे पर इसका इस्तेमाल करने के लिए ग्राइंडर में पीस कर रख लें। जब भी इसे चेहरे पर लगाना हो तो आप ओटमील के पाउडर को तेल या पानी के साथ मिक्स कर लें और इसे लगा लें। चेहरे पर इसको लगाने के बाद मसाज करें उसके बाद गुनगुने पानी से धो लें।
*खीरा एक हल्का और ठंडा होता है। इसके इस्तेमाल से सुखी और संवेदनशील त्वचा भी चमकदार हो जाती है। अगर आप मुंहासों की समस्या से परेशान हैं तो खीरे का इस्तेमाल बहुत लाभदायक होता है।
* ऑयली स्किन के लिए नींबू सबसे बढ़िया क्लीन्जर है। इसके साथ ही नींबू चेहरे से टैन हटाने में भी मददगार है। चेहरे को साफ करने के लिए नींबू के रस में थोड़ा सा दूध या दही मिलाए और इसे चेहरे पर लगा लें। कुछ समया बाद चेहरे को धोकर मॉइस्चराइजर लगा लें।
यह पढ़ें...काम आई कारोबारी की सूझबूझ, ऐसे पकड़े गए घर में घुसे बदमाश
*दूध के सेवन से न सिर्फ आपकी हड्डियां मजबूत होती हैं बल्कि आप इसे चेहरे पर क्लीन्जर के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। दूध में पाए जाने वाला लैक्टिक एसिड चेहरे से डेड स्किन को हटाने में मदद करता है। अगर आप चेहरे पर दूध लगाने के बारे में सोच रहे हैं तो हमेशा फुल फैट मिल्क ही चुनें और अपनी स्किन की धीरे-धीरे मालिश करें।