×

आपने सुना क्या, अब महिलाओं के लिये भी आ गयी पॉकेट वाली साड़ी

फेस्टिव सीजन शुरू हो चुका है और इस दौरान साड़ी की बिक्री अधिक होती है। वैसे भी साड़ी इंडियन मार्केट में सदाबहार प्रोडक्ट है। शादी और त्योहार के सीजन में नॉर्थ से लेकर साउथ इंडिया में साड़ी की डिमांड हमेशा बनी रहती है।

Vidushi Mishra
Published on: 10 May 2019 4:48 PM IST
आपने सुना क्या, अब महिलाओं के लिये भी आ गयी पॉकेट वाली साड़ी
X

नई दिल्ली: फेस्टिव सीजन शुरू हो चुका है और इस दौरान साड़ी की बिक्री अधिक होती है। वैसे भी साड़ी इंडियन मार्केट में सदाबहार प्रोडक्ट है। शादी और त्योहार के सीजन में नॉर्थ से लेकर साउथ इंडिया में साड़ी की डिमांड हमेशा बनी रहती है। महिलाओं के मन से साड़ी को लेकर प्रेम कभी खत्म नहीं होने वाला।

अब महिलाओं में जींस की मांग बढ़ने लगी हैं। तकनीकी विकास से मोबाइल का उपयोग हर जन की महत्वपूर्ण आवश्यकता बन गयी है।

यह भी देखें... भदोही: बेटे को बचाने की कोशिश में पिता की मौत

लेकिन साड़ी वाली महिलाओं को मोबाइल और अन्य सामान रखने के लिये अलग हैण्ड बैग या हैगिंग बैग रखनी पड़ती हैं।

परन्तु अब इस परेशानी का हल निकल चुका है। जीं हां अब ऐसी साड़ियां भी आयेंगी जिनमें पॉकेट की भी सुविधा उपलब्ध होगी।



Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story