TRENDING TAGS :
कॉलेज का पहला दिन, कैंपस में कदम रखने से पहले जान लें ये सब..
घर और स्कूल से निकलकर जब कॉलेज जाने की तैयारी करते है तो भी उस अहसास से कम नहीं होता जब हम बचपन में पहले दिन स्कूल जाने के लिए महसूस करते हैं। स्कूल का पहला दिन और कॉलेज का पहला दिन में अंतर बस उम्र का होता है,लेकिन अहसास लगभग सेम ही होता है।
जयपुर: घर और स्कूल से निकलकर जब कॉलेज जाने की तैयारी करते है तो भी उस अहसास से कम नहीं होता जब हम बचपन में पहले दिन स्कूल जाने के लिए महसूस करते हैं। स्कूल का पहला दिन और कॉलेज का पहला दिन में अंतर बस उम्र का होता है,लेकिन अहसास लगभग सेम ही होता है। वैसे अब धीरे धीरे रिज्ल्ट निकलने शुरू हो गए और हमारे कॉलेज जाने के दिन नजदीक आने लगे है तो इससे पहले जान ले कि किन परेशानियों से गुजरना पड़ता है
यह पढ़ें... पहनना चाहती हैं बैकलेस ड्रेस तो बॉडी के इस पार्ट के एक्ने ऐसे छिपाएं
कॉलेज के पहले दिन, वैसे इस बार तो शायद कॉलेज का पहला दिन बच्चों को मिल पाएं। ज्यादातर कॉलेजों में ऑनलाइन क्लासेज कोरोना महामारी के चलते की जा रही है, लेकिन कोई बात नहीं जब भी इस बीमारी से निजात के बाद कॉलेज खुलेंगे तो वो पहला दिन ही होगा, जब आप कैंपस में नए होंगे। और आपके लिए सबकुछ नया होगा। जानते है कॉलेज के पहले दिन लड़का हो या लड़की उन्हें किस तरीके की समस्याओ का सामना करना पड़ता है।
*सबसे पहले हमें नए दोस्त बनाना बहुत मुश्किल लगता है। नए कॉलेज में जाकर हम किस से दोस्ती करे और किस की दुश्मनी,यह जानना बहुत जरुरी हो जाता है। ताकि हमें आगे जाकर किसी भी भारी समस्या का सामना नहीं करना पड़े।
* कॉलेज में रैगिंग सबसे बड़ी समस्या होती है यह हमारी कॉलेज में पहले दिन ली जाने वाली रैगिग होती है। इसमें लड़के का पहला दिन हो या लड़की का दोनों को सीनियर परेशान करते हैं। इसमें कुछ भी ड्रामा या भद्दे कमेंट कर के परेशान किया जाता है।
*कॉलेज के पहले दिन हम इस दुविधा में रहते है की हमें कॉलेज में पहले दिन ऐसा क्या पहनें लोगो को हम अपनी और अट्रेक्ट कर सके। इसबार तो ड्रेस के साथ मास्क और सैनिटाइजर भी रखना होगा।
यह पढ़ें...ऐसा चाइल्ड प्रूफ होम, बच्चे के लिए बनेगा सुरक्षा कवच, जानें कैसे
*कॉलेज में दाखिल तो ले लेते है। अगर बाहर के रहने वाले है तो इसमें सबसे बड़ी परेशानी यह होती है की हमारा रूममेट कैसा होगा या कैसी होगी। सीनियर हुआ तो हमें उसकी हर बात मानने पर मजबूर होना पड़ता है।
*कॉलेज में जाते ही दोस्तों के साथ रोज़ रोज़ कैन्टीन जाने की आदत पड़ जाए तो भी परेशानी होगी। जिससे हमें पैसों से सम्बंधित समस्या का सामना करना पड़ जाता है। इसलिए बजट को लेकर भी हमें ध्यान रखना पड़ता है।
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।