×

झड़ते बालों से परेशान तो करें भिन्डी का इस्तेमाल

seema
Published on: 28 Aug 2023 8:02 PM IST
झड़ते बालों से परेशान तो करें भिन्डी का इस्तेमाल
X
झड़ते बालों से परेशान तो करें भिन्डी का इस्तेमाल

नई दिल्ली : हरी सब्जियों में भिंडी एक ऐसी सब्जी होती है जो हर किसी की फेवरेट होती है। ज्यादातर बच्चों को भी ये सब्जी बहुत पसंद होती है। ये सब्जी हमारे शरीर के लिए फायदेमंद भी होती है। भिंडी के इस्तेमाल से आपके बाल लंबे वक्त तक काले और घने बने रहते हैं।

यह भी पढ़ें : Beauty Tips : मुहांसों को करें बाय-बाय

भिंडी खाने से आपके बालों में रूसी की समस्या दूर हो जाती है। यदि आपको बाउंसी हेयर की ख्वाहिश हो तो भिंडी के छोटे-छोटे टुकड़ों को काटें और उसमें आधा नींबू निचोड़ लें। इससे अपने बालों को धोएं। इसके इस्तेमाल से आपके बालों को भी काफी लाभ मिलेगा। भिंडी में प्रोटीन, कैल्शियम, फैटा, कार्बोहाइड्रेट, सोडियम और आयरन के साथ-साथ फास्फोरस हेल्थ के लिए बेहद फायदेमंद तत्व होता है। रिसर्च के मुताबिक भिंडी में मौजूद तत्व आंतों में होने वाले कैंसर के जहरीले तत्वों को दूर करते हैं।



seema

seema

सीमा शर्मा लगभग ०६ वर्षों से डिजाइनिंग वर्क कर रही हैं। प्रिटिंग प्रेस में २ वर्ष का अनुभव। 'निष्पक्ष प्रतिदिनÓ हिन्दी दैनिक में दो साल पेज मेकिंग का कार्य किया। श्रीटाइम्स में साप्ताहिक मैगजीन में डिजाइन के पद पर दो साल तक कार्य किया। इसके अलावा जॉब वर्क का अनुभव है।

Next Story