×

संबंध का तरीक़ा बदलो! बीवी के सामने बनोगे असली मर्द, सब कपड़ों में ही छिपा है

मोजे सेक्स ड्राइव पर भी काफी असर डालते हैं। रिसर्च में इस बात का खुलासा हुआ है कि महिलाओं की सेक्स ड्राइव मोजे पहनने से बढ़ जाती है। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे उनका दिमाग काफी रिलैक्स हो जाता है और फिर वो सेक्स को एंजॉय कर पाती हैं।

Manali Rastogi
Published on: 6 Aug 2019 2:33 PM IST
संबंध का तरीक़ा बदलो! बीवी के सामने बनोगे असली मर्द, सब कपड़ों में ही छिपा है
X
संबंध का तरीक़ा बदलो! बीवी के सामने बनोगे असली मर्द, सब कपड़ों में ही छिपा है

लखनऊ: इंटीमेट होने से आप ये जरूर सोचते होंगे कि पार्टनर का मूड कैसे बनाना है। ये अक्सर देखा गया है कि कई कपल्स इंटीमेट होने के दौरान बेहतर ऑर्गैज्म नहीं पा पाते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि काफी कपल्स को लगता है कि सेक्स के दौरान सारे कपड़े उतारने जरूरी हैं।

यह भी पढ़ें: ध्यान रहे! कंडोम ले सकता है आपकी जान, देख लें यहां

अगर आप भी ऐसा सोचते हैं, तो गलत सोच रहे हैं। एक रिसर्च में इस बात का खुलासा हुआ है कि इंटीमेट होते वक़्त कपड़े पहकर सेक्स करने से कपल्स को बेहतरीन अनुभव मिलता है। जी हां, ये बात 100 टका सच है। इसलिए ज्यादा जानकारी के लिए आप भी ये खबर एक बार पढ़ लें।

खासतौर पर महिलाओं पर होता है लागू

इंटीमेट होते वक़्त क्या आपको बेहतर ऑर्गैज्म की प्राप्ति नहीं होती? अगर हां तो हमारी सलाह मानिए और सोक्स यानि मोजे पहनकर एक बार पार्टनर सेक्स करिए।

यह भी पढ़ें: तमिलनाडु के इस शख्स ने बनाया था अनुच्छेद 360 का ड्राफ्ट, जानें पूरा मामला

इससे महिलाओं को अच्छा ऑर्गैज्म मिलता है। दरअसल, मोजे पहने से गर्माहट रहती है, जिससे पैरों की ब्लड वैसेल्स फैलती हैं। मोजा रक्त संचार का बेहतर स्रोत होता है। इससे बेहतर ऑर्गैजम मिलता है।

सेक्स ड्राइव पर पड़ता है असर

मोजे सेक्स ड्राइव पर भी काफी असर डालते हैं। रिसर्च में इस बात का खुलासा हुआ है कि महिलाओं की सेक्स ड्राइव मोजे पहनने से बढ़ जाती है। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे उनका दिमाग काफी रिलैक्स हो जाता है और फिर वो सेक्स को एंजॉय कर पाती हैं।



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story