×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Jaya Kishori News: जया किशोरी के बताये इन मूलमन्त्रों को अपनाकर आप भी जीवन में बन जायेंगे सफल

Jaya Kishori : जया किशोरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमे जया जी सफलता के मूलमंत्र बता रहीं हैं। आइये जानते हैं और क्या कहा जया किशोरी जी ने।

Shweta Shrivastava
Published on: 9 Aug 2023 7:45 AM IST
Jaya Kishori News: जया किशोरी के बताये इन मूलमन्त्रों को अपनाकर आप भी जीवन में बन जायेंगे सफल
X
Jaya Kishori (Image Credit-Social Media)

Jaya Kishori : कथावाचक जया किशोरी की मोटिवेशनल बातें हर किसी को काफी प्रेरित करतीं हैं वो आपको जीवन की सीख देतीं हैं और साथ ही आप अपने जीवन में कैसे जल्दी सफल हो सकते हैं इसके बारे में भी कई बातें बतातीं हैं। ऐसा ही उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमे जया जी सफलता के मूलमंत्र बता रहीं हैं। आइये जानते हैं और क्या कहा जया किशोरी जी ने।

जया किशोरी के बताये मूलमन्त्र

अगर आप अपने जीवन में सफल होना चाहते हैं तो आप जया किशोरी जी के कही बातों पर अमल करके सफलता के मूलमन्त्र को अपने जीवन में उतार सकते हैं। वहीँ उन्होंने ये भी बताया कि जीवन की कुछ ऐसी समस्यां होतीं हैं जिन्हे आपको भूलकर भी किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहिए। उन्होंने इसके साथ ही कई ऐसी बातें भी बताई जिन्हे अगर आप अपने जीवन में अपना लें तो आपको सफलता की सीढ़ियां चढ़ने से कोई नहीं रोक सकता।

कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी हमेशा सभी को काफी ज़्यादा मोटीवेट करतीं हैं। लेकिन वहीँ आज हम आपको उनके द्वारा बताये गए सफलता के तीन मूलमन्त्र बताने जा रहे हैं। जिन्हे अपनाकर आप भी जीवन में सफल हो सकते हैं।

1 . जया किशोरी जी ने बताया कि आपको अपनी आय के बारे में और उसके साधनों के बारे में भी किसी को जानकारी नहीं देनी चाहिए। उन्होंने बताया कि ये वो जानकारियां हैं जिनका लोग फायदा उठा सकते हैं। लोग इसे हथियार के रूप में आप पर ही वार करने के लिए उपयोग कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आप अपने जीवन में कई परेशानियों को आने से पहले ही रोक सकते हैं।

2 . जया किशोरी जी ने बताया कि आपको अपनी ज़िन्दगी की कोई भी योजना किसी कोई नहीं बतानी चाहिए। साथ ही आपको अपनी किसी योजना की बात भी नहीं करनी चाहिए। वो बताती हैं कि अगर आप अपनी योजना के बारे में सबको बताते हैं तो आपको गुप्त योजना गुप्त नहीं रहती और आपकी योजना सही से सफल नहीं हो पाती। आप जब भी कोई योजना बनाये तो जया जी की इन बातों को अपने ज़हन में ज़रूर रखें।

3 . जया किशोरी कहतीं हैं कि आपको अपनी लव लाइफ के बारे में किसी को नहीं बताना चाहिए। उनका कहना है कि अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको इसकी वजह से वर्तनाम में न सही लेकिन आने वाले समय में शर्मिंदा होना पड़ सकता है। जया जी की ये बातें आपकी पर्सनल लाइफ की प्राइवेसी को बरक़रार रखेगीं।



\
Shweta Shrivastava

Shweta Shrivastava

Next Story