TRENDING TAGS :
Dadhi Badhane Ke Upay: नहीं बढ़ रही बियर्ड तो फॉलो करीये ये टिप्स, इस एक चीज़ से दिखेगा चमत्कारिक प्रभाव
Dadhi Badhane Ke Upay in Hindi: अगर आप भी बियर्ड रखना चाहते हैं लेकिन आपकी बियर्ड उतनी स्पीड से नहीं बढ़ रही तो परेशान मत होइए आज हम इसका भी सलूशन लेकर आये हैं। जिससे आपकी बियर्ड घनी और हेल्दी होगी।
Dadhi Badhane Ke Upay in Hindi: इस समय बियर्ड रखना एक ट्रेंड बन गया है। हर दूसरा लड़का आपको बियर्ड में नज़र आएगा। क्लीन शेव रखना तो जैसे ओल्ड फैशन हो चुका है वहीँ लड़कियों को भी लड़कों का ये बियर्ड लुक काफी पसंद आ रहा है। ऐसे में अगर आप भी बियर्ड रखना चाहते हैं लेकिन आपकी बियर्ड उतनी स्पीड से नहीं बढ़ रही तो परेशान मत होइए आज हम इसका भी सलूशन लेकर आये हैं। जिससे आपकी बियर्ड घनी और हेल्दी होगी।
Also Read
कैसे बढ़ेगी घनी और हेल्दी बियर्ड
अगर आप भी लंबी और स्टाइलिश बियर्ड रखने की तमन्ना रखते हैं लेकिन आपकी बियर्ड या दाढ़ी वैसे नहीं आ रही जैसा आप चाहते हैं तो अब आपको चिंता करने की बिलकुल भी ज़रूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपके लिए कुछ ऐसा सलूशन लाएं हैं जिसे जानकार आप ख़ुशी से झूम उठेंगे। दरअसल आपकी बियर्ड को सही केयर और सही पोषण की ज़रूरत होती है। कुछ लोगों को ये गॉड गिफ्ट के रूप मरें मिलता है वहीँ कुछ को इसके लिए कोशिश करनी पड़ती है। लेकिन अगर आपकी बियर्ड आपके अनुसार नहीं बढ़ रही तो आज हम इसका कुछ सलूशन लेकर आये हैं जिससे आपकी बियर्ड न सिर्फ हेल्दी होगी बल्कि ये काफी घनी भी नज़र आएगी।
लंबी और स्टाइलिश बियर्ड आजकल काफी ट्रेंड में है। जिससे लड़कों में काफी कॉन्फिडेंस आता है। लेकिन वहीँ कुछ लड़के ऐसे भी होते हैं जिन्हे बियर्ड आती ही नहीं है। लेकिन क्या आप इस बात पर विश्वास करेंगे कि किसी के रातों रात बियर्ड घनी और हेल्दी आ जाये। दरअसल आजकल आप अपनी बियर्ड को जल्दी और घना बना सकते हैं बियर्ड आयल के प्रयोग से। वहीँ ऐसा करने के लिए आपको फेशियल हेयर को पोषण देना ज़रूरी है। कई तरह के शोध से ये बात सामने आई है कि बियर्ड आयल फेशियल हेयर ग्रोथ में इज़ाफ़ा करता है। आइये जानते हैं कि बियर्ड आयल किस तरह फायदेमंद साबित होता है। लेकिन इसके लिए ये बात ध्यान देने वाली है कि आप इसका प्रयोग सही तरह से करें। जिससे आप इसका सही तरह से फायदा उठा पाएंगे। और आपकी बियर्ड भी घनी और स्टाइलिश नज़र आएगी।
क्या है बियर्ड ऑयल और कैसे इसका इस्तेमाल किया जा सकता है
जब बात बियर्ड की हेल्दी ग्रोथ की आती है तो आपको बता दें कि इसके लिए आपको बियर्ड को नम और मुलायम रखना काफी ज़रूरी हो जाता है। इसके लिए आप बियर्ड ऑयल का प्रयोग कर सकते हैं। दरअसल बियर्ड ऑयल एक तरह का कंडीशनिंग प्रोडक्ट होता है। साथ ही इसका प्रयोग दाढ़ी की ग्रूमिंग के लिए किया जाता है।
जब आपकी बियर्ड निकलती यही तो उसके बाल हार्ड होते हैं वहीँ बियर्ड ऑयल आपके बालों को मुलायम बनाने का काम करता है। इतना ही नहीं ये स्किन को भी मुलायम बनाता है। जिसके परिणामस्वरूप बियर्ड की ग्रोथ अच्छी हो जाती है।
अगर बात करें बियर्ड ऑयल के इस्तेमाल का तो आपको बता दें कि इसे प्रयोग में लाना बेहद आसान है। याद रखिये कि जब आप मार्केट में बियर्ड ऑयल लेने जाते हैं तो आपको कई तरह के ऑप्शन मिल जाते हैं। ऐसे में कौन सा बियर्ड ऑयल आपके लिए बेस्ट है ये बेहद ज़रूरी प्रश्न हैं। अगर आप कोई भी बियर्ड ऑयल लेकर लगाएंगे तो ये आपको सही रिजल्ट नहीं देगा। इसके लिए आपको सही पहचान होनी चाहिए। साथ ही इसका इस्तेमाल सही ढंग से करना भी उतना ही ज़रूरी यही। आइये कुछ टिप्स पर ध्यान देते हैं जिन्हे अपनाकर आप अपनी बियर्ड को सही ग्रोथ पर ध्यान दे पाएंगे।
जब आप बियर्ड ऑयल लगाएं तो सुनिश्चित करें कि आपका चेहरा अच्छे से धुला हुआ हो। विशेष रूप से उस समय जब आपने बियर्ड बनाना बस शुरू ही किया हो। बियर्ड ऑयल के प्रयोग से आपके रोम छिद्र खुल जाते हैं। और स्किन ऑयल को अच्छी तरह से अब्सॉर्ब कर लेती है। इसके साथ ही आपको ये बियर्ड ऑयल नियमित रूप से लगाने पर अच्छे रिजल्ट आएंगे। लेकिन वहीँ ध्यान रखियेगा कि इसको स्किन के किसी भी दूसरे हिस्से पर मत लगाइएगा। इस ऑयल को लगाने का एक समय निश्चित कर लें। जिससे आपकी बियर्ड कभी भी अपने न्यूट्रीशन टाइम से वंचित नहीं रहेगी।आपकी बियर्ड जितनी साइज में होगी उसी के अनुसार इसका इस्तेमाल करें। वैसे ये कहा जाता है कि अगर आपकी बियर्ड छोटी है तो इसके लिए बियर्ड ऑयल की बस दो बूँद ही काफी यही। वहीँ बड़ी बियर्ड के लिए ये संख्या 4-5 बूंदें हैं।