×

अब रोने से करें अपना वजन कम, इस वक्त रोइए तो मिलेगा फायदा

आजकल की थकावट भरी जिंदगी में लोगों की दिनचर्या हमेशा बिगड़ी रहती है, जिसका असर हमारे शरीर पड़ किसी न किसी रूप में दिखने लगता है. भागम-भाग वाली दिनचर्या में अक्सर हमारे खाने की रूटीन गड़बड़ा जाती है, जिससे हमारा वजन अचानक से बढ़ जाता है या घट जाता है.

Roshni Khan
Published on: 13 July 2019 6:15 PM IST
अब रोने से करें अपना वजन कम, इस वक्त रोइए तो मिलेगा फायदा
X

दिल्ली: आजकल की थकावट भरी जिंदगी में लोगों की दिनचर्या हमेशा बिगड़ी रहती है, जिसका असर हमारे शरीर पड़ किसी न किसी रूप में दिखने लगता है. भागम-भाग वाली दिनचर्या में अक्सर हमारे खाने की रूटीन गड़बड़ा जाती है, जिससे हमारा वजन अचानक से बढ़ जाता है या घट जाता है. तो वहीं लोग हेल्दी फूड की जगह जंक फूड की तरफ ज्यादा दिलचस्पी दिखाते है, इस वजह से भी उनका वजन काफी बढ़ने लगता है.

ये भी देखें:शाहजहांपुर: राशन ना मिलने पर बीजेपी का झंडा लेकर चढ़ गया टंकी पर

यानी कि आज के समय में लोगों का वजन बढ़ना आम है लेकिन आप इस टिप्स को अपनाकर अपने आपको स्लिम रख सकते है. हम यहां आपको हेल्दी फूड या डाइट की सलाह नहीं देंगे बल्कि रोने को कहेंगे. जी हां आप जितना रोएंगे उतना ही आपता वजन कम होगा.

हाल ही में इसपर एक रिसर्च किया गया है, जिसमें ये चौंकाने वाली बात सामने आई है. यह रिसर्च 'एशियावन' में प्रकाशित हुआ है. इसमें बताया गया है कि जब कोई व्यक्ति इमोशनल होकर रोता है तो उससे शरीर में कोर्टिसोल का स्तर बढ़ जाता है. जिसकी वजह से उसके शरीर से विषाक्त तत्व बाहर निकलकर व्यक्ति का मोटापा कम करते हैं. जैव रसायन विज्ञानी विलियम फ्राय ने भी वजन कम करने को लेकर किए गए इस सिद्धांत का समर्थन किया है.

ये भी देखें:शरीर को स्वस्थ रखने के लिए घर में ही रोज करें व्यायाम, नहीं करेगा हाथ,पैर व कंधा परेशान

इतने बजे रोना होगा फायदेमंद

रिसर्च के मुताबिक, शाम 7 बजे से लेकर रात 10 बजे के बीच रोने से ही वजन कम होगा. ये समय वजन कम करने के लिए सबसे अच्छा होता है. अगर आपको रोना पसंद नहीं है या जल्दी आपको रोना नहीं आता है तो आप कोई इमोशनल मूवी देख सकते है. साथ ही कोई इमोशन कहानी, सीरियल भी देख कर रोया जा सकता है.

इस रिसर्च में ये बात भी सामने आई है कि अगर कोई रोता है तो उसके शरीर से सारी चर्बी बाहर निकल जाता है. रोते ही लोगों के अंदर से स्ट्रेस पैदा करने हार्मोंस शरीर से बाहर निकल आते हैं. लेकिन इस रिसर्च में ये बात भी कहीं गई है कि बेवजह रोने से शरीर का एक्स्ट्रा फैट कम नहीं होगा.

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story