TRENDING TAGS :
Relationship Tips: जानिए अपने रिश्ते को बचाने के लिए क्या कर सकते हैं , समय रहते ध्यान दीजिये इन पॉइंट्स पर
Make Your Relationship Better: एक हेल्दी रिलेशनशिप में ये बेहद जरूरी है कि आप एक अच्छे श्रोता भी हों। आप अपने रिश्ते को इससे काफी बेहतर बना पाएंगे आइये जानते हैं ये पांच कदम क्या है जो आप उठा सकते हैं।
Make Your Relationship Better: एक हेल्दी रिलेशनशिप में ये बेहद जरूरी है कि आप एक अच्छे श्रोता भी हों। ये एक बेहद ज़रूरी एलिमेंट है जो आपको बेहतर संबंध बनाने, दूसरों को समझने और गलतफहमियों से बचने में मदद कर सकता है। बेहतर श्रोता बनने के लिए आप क्या करें इसके लिए हम हम कीपॉइंटस आपके लिए लेकर आये हैं। आप अपने रिश्ते को इससे काफी बेहतर बना पाएंगे आइये जानते हैं ये पांच कदम क्या है जो आप उठा सकते हैं।
अपने रिश्ते को बेहतर बनाने के लिए बनें अच्छे श्रोता
हर रिश्ता आपसे कुछ कमिंटमेंट ज़रूर चाहता है लेकिन जब बात आती है आपके जीवनसाथी की तो ऐसे में आपको अपना शत प्रतिशत देना होता है। जहाँ आप बाकि सब पर ध्यान देते हैं वहीँ जिसे आप नज़रअंदाज़ कर देते हैं वो है एक कुशल श्रोता बनने की। अपने रिश्ते को बेहतर बनाने से पहले आपको कुछ विशेषताओं पर ध्यान देना होगा। आइये जानते हैं क्या हैं ये।
वक्ता पर ध्यान दें: जब कोई आपसे बात कर रहा हो, तो आपको उनपर अपना पूरा ध्यान देने की ज़रूरत है और ऐसे में याद रखिये कि आपका ध्यान डाइवर्ट न हो। अपने फोन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों जैसे किसी भी विकर्षण को अलग रखें और अपने पार्टनर से आंखों का संपर्क बनाए रखें। इससे पता चलेगा कि आप उनके साथ पूरी तरह मौजूद हैं और बातचीत में शामिल हैं।
दखल देने से बचें: प्रश्न पूछने या अपने विचार शेयर करने के लिए वक्ता को बीच में रोकना कभी कभी सही हो सकता है। लेकिन उनकी बात को बीच में काटना या उन्हें टोकना विघटनकारी हो सकता है और वक्ता को पूरी तरह से खुद को अभिव्यक्त करने से रोक सकता है। प्रश्न पूछने या अपना स्वयं का इनपुट देने से पहले वक्ता की बात को ख़त्म होने की प्रतीक्षा करें।
सहानुभूति दिखाएँ: वक्ता के दृष्टिकोण और भावनाओं को समझने की कोशिश करें। आप उनके शब्दों को सक्रिय रूप से सुनकर और उनकी आवाज़ और बॉडी लैंग्वेज पर ध्यान देकर ऐसा कर सकते हैं। ये आपको इस तरह से जवाब देने में मदद कर सकता है जो सहायक और सहानुभूतिपूर्ण हो।
प्रश्न पूछें: प्रश्न पूछने से आपको वक्ता के दृष्टिकोण को बेहतर ढंग से समझने और किसी भी भ्रम या गलतफहमी को स्पष्ट करने में मदद मिल सकती है। ओपन एंडेड प्रश्न पूछने का प्रयास करें जो वक्ता और आपके पार्टनर को अधिक विवरण प्रदान करने या अपने विचारों और भावनाओं को साझा करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।