TRENDING TAGS :
सुरमयी गायकी और हंसी के ठहाकों से गुलजार हुई अवध की शाम
इस होलिकोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत संस्कृति मंत्रालय के कलाकारों की प्रस्तुति से हुई, जिसमें मंत्रालय के कलाकारों ने अपनी अवधी संस्कृति पर रचित प्रस्तुतियों को प्रस्तुत किया। जिसके बाद मुख्य अतिथि अनूप चंद्र पांडेय(मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश सरकार) का स्वागत कर उनका सम्मान किया गया।
लखनऊ: संस्कृति विभाग एवं सोनचिरैया की सांझी प्रस्तुति 'कबीरा' फेस्टिवल के पहले दिन गोमती नगर स्थित सामाजिक परिवर्तन प्रतीक स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में गायक रवि त्रिपाठी और हास्य कलाकार राजीव निगम ने शिरकत की। जिसमें इन दोनों कलाकारों ने अपनी कलाकारी की शानदार मौजूदगी दर्ज कराई और उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर लिया। हालांकि दर्शकों की भीड़ थोड़ी कम नज़र आयी।
ये भी देखें : वाट्सएप स्टीकर बनाकर भेजें होली के बधाई संदेश, ये है प्रोसेस
इस होलिकोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत संस्कृति मंत्रालय के कलाकारों की प्रस्तुति से हुई, जिसमें मंत्रालय के कलाकारों ने अपनी अवधी संस्कृति पर रचित प्रस्तुतियों को प्रस्तुत किया। जिसके बाद मुख्य अतिथि अनूप चंद्र पांडेय(मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश सरकार) का स्वागत कर उनका सम्मान किया गया।
जिसके बाद प्रतापगढ़ में जन्मे रवि त्रिपाठी ने अवधी भाषा में गाने की शुरुआत कर लोकगीत 'कथरी' गाया, इसके बाद मुस्कुराने की वजह तुम हो, गुलाबी आंखें, रंग बरसे भीगे चुनर वाली गाकर दर्शकों को नाचने पर मजबूर कर दिया।
ये भी देखें : शुभ मुहूर्त होलिका दहन 2019:सालों बाद बना मातंग योग
तो हर हर महादेव के नारे लगाकर बम भोले बम और जय जय शिव शंकर गाकर अवध की शाम को सुरयुक्त कर दिया। इस होलिउत्सव कार्यक्रम में कल्चर, क्राफ्ट व क्यूसाइन का जबरदस्त तालमेल देखने को मिला। यहां पर मतदाता जागरूकता स्टाल, चटोरी गली और ललित कला अकादमी द्वारा बनाई गई वाल पेंटिंग भी देखने को मिली।
इस मौके पर मुख्य अतिथि अनूप चंद्र पांडेय(मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश सरकार), जितेन्द्र कुमार(सचिव, संस्कृति विभाग), लोकगायिका मालिनी अवस्थी, सुरभि रंजन, आलोक रंजन, और सीमा गुप्ता मौजूद रही।