×

इन सेलिब्रिटी कपल्स के शादी से लोग हुए थे इरिटेट, क्या आप भी हो गए थे परेशान?

आमतौर पर न्यूली कपल्स अपनी शादी के हर रश्म की फोटो अपने फैंस के लिए शेयर करते है। शादी से लेकर हनीमून तक की फोटोज भी सोशल मीडिया शेयर करने से कतराते नहीं हैं। बार-बार सोशल मीडिया वॉल पर दिखती ये पिक्स और बैक टू बैक कॉमेंट्स के अलर्ट किसी को भी इरिटेट कर सकता है।

Newstrack
Published on: 17 Dec 2020 4:42 PM IST
इन सेलिब्रिटी कपल्स के शादी से लोग हुए थे इरिटेट, क्या आप भी हो गए थे परेशान?
X
इन सेलिब्रिटी कपल्स के शादी से लोग हुए थे इरिटेट, क्या आप भी हो गए थे परेशान?

मुंबई: बॉलीवुड की कई ऐसी शादियां है , जो खूब चर्चाओं में बनी। बात शादी की हो, और दीपिका पादुकोण और अनुष्का शर्मा की शादी को याद ना किया जाए, ऐसा हो ही नहीं सकता है। जैसा की सब जानते है कि दीपिका-रणवीर और विराट-अनुष्का ने खुद अपने लिए डेस्टिनेशन वेडिंग चुनी थी। इन दोनों एक्ट्रेस की शादी काफी चर्चा में रही। कभी अपने वेडिंग फोटोज को लेकर, तो कभी लहंगे को लेकर। वेडिंग के तस्वीरों के कारण इन शादीशुदा कपल्स की कुछ चीजें कई लोगों को इरिटेट कर गईं।वो इरिटेटिंग टॉपिक कौन-सी थी, आइए आपको बताते है...

सबसे ज्यादा तस्वीरों ने किया लोगों को इरिटेट

आमतौर पर न्यूली कपल्स अपनी शादी के हर रश्म की फोटो अपने फैंस के लिए शेयर करते है। शादी से लेकर हनीमून तक की फोटोज भी सोशल मीडिया शेयर करने से कतराते नहीं हैं। बार-बार सोशल मीडिया वॉल पर दिखती ये पिक्स और बैक टू बैक कॉमेंट्स के अलर्ट किसी को भी इरिटेट कर सकता है।

यह भी पढ़ें... खुशखबरी: वैक्सीन की ये होगी कीमत, बिना लक्षण वाले पर भी कारगर

ओवर डिस्कशन से लोग हुए परेशान

शायद ही कोई शख्स होगा, जो सोशल प्लेटफॉर्म पर ऐक्टिव रहता हो और उसने ऐसी परिस्थितियों का सामना न किया हो। जिस तरह से विराट-अनुष्का और रणवीर-दीपिका की शादी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी, उस तरह से शायद ही किसी सेलिब्रिटी के वेडिंग फोटो वायरल हुई हो। इन दोनों शादीशुदा कपल्स की शादी की खबर सुनकर उनके फैंस सोशल मीडिया पर बधाइयों की लाइन लगा दी थी। उस वक्त ये कपल्स ट्विटर पर टॉप ट्रेंड्स बने और बार-बार इनकी तस्वीरों के शेयरिंग से लोग इरिटेट हो गए।

Deepika-Ranveer and Virat-Anushk1

लहंगे से इरिटेट हुए थे लड़के

जैसे कि दीपिका पादुकोण और अनुष्का शर्मा ने अपने वेडिंग लहंगे खासतौर पर सब्यसाची मुखर्जी से डिजाइन करवाए थे। इनके लहंगे सबसे अलग और काफी गजब खूबसूरत थे, जिसके कारण इनकी काफी चर्चा हुई थी। अनुष्का-दीपिका के लहंगों पर होने वाला डिस्कशन सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा हुआ। इनके लहंगों पर होने वाले चर्चा से सबसे ज्यादा लड़कें को इरिटेट कर दिया था।

यह भी पढ़ें… कोरोना में क्रिसमस की धूम: ऐसे सजाएं Christmas Tree, बनेगा 2020 यादगार

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Newstrack

Newstrack

Next Story