×

दूर करें लिप्स का कालापन, अपनाएं ये 5 घरेलु नुस्खे......

कई बार ऐसा होता है कि होठों पर कालापन आ जाता है। ये सस्ती लिपस्टिक लगाने और ज्यादा लिपबाम लगाने की वजह से होता है। ये फिर शरीर में खून की कमी से।

Vidushi Mishra
Published on: 5 May 2019 4:53 PM IST
दूर करें लिप्स का कालापन, अपनाएं ये 5 घरेलु नुस्खे......
X

नई दिल्ली: कई बार ऐसा होता है कि होठों पर कालापन आ जाता है। ये सस्ती लिपस्टिक लगाने और ज्यादा लिपबाम लगाने की वजह से होता है। ये फिर शरीर में खून की कमी से। ऐसे में आज हम आपको चार घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप होठों के कालेपन को दूर कर सकते हैं।

टूथब्रश सिर्फ दांत साफ करने के लिए नहीं बल्कि होठों के कालेपन को भी दूर किया जा सकता है। लिप्स पर जमी डेड स्किन और इसके कालेपन को दूर करने के लिए साफ टूथब्रश से हल्के हाथ से होठों साफ करें।

टूथब्रश सिर्फ दांत साफ करने के लिए नहीं बल्कि होठों के कालेपन को भी दूर किया जा सकता है। लिप्स पर जमी डेड स्किन और इसके कालेपन को दूर करने के लिए साफ टूथब्रश से हल्के हाथ से होठों साफ करें।

यह भी देखें: अब WhatsApp पर जल्द आयेगी ये सुविधा, Phone pe और Paytm को लगेगा झटका

टूथब्रश सिर्फ दांत साफ करने के लिए नहीं बल्कि होठों के कालेपन को भी दूर किया जा सकता है। लिप्स पर जमी डेड स्किन और इसके कालेपन को दूर करने के लिए साफ टूथब्रश से हल्के हाथ से होठों साफ करें।

ग्लिसरीन एक ऐसी क्रीम है जो होठों के कालेपन को दूर करने के लिए कारगर है। इसके साथ नींबू के रस की दो से तीन बूंदें मिक्स करें। होठों पर लगाएं और थोड़ी देर बाद इसे निकाल दें। कालापन दूर होगा।

ग्लिसरीन एक ऐसी क्रीम है जो होठों के कालेपन को दूर करने के लिए कारगर है। इसके साथ नींबू के रस की दो से तीन बूंदें मिक्स करें। होठों पर लगाएं और थोड़ी देर बाद इसे निकाल दें। कालापन दूर होगा।

ग्लिसरीन एक ऐसी क्रीम है जो होठों के कालेपन को दूर करने के लिए कारगर है। इसके साथ नींबू के रस की दो से तीन बूंदें मिक्स करें। होठों पर लगाएं और थोड़ी देर बाद इसे निकाल दें। कालापन दूर होगा।

चीनी और नींबू एक तरह से स्क्रब का काम करते हैं। इन दोनों को मिक्स कर होठों पर लगाएं। उंगली से धीरे-धीरे रब करें। डेड स्किन के साथ होठों का कालापन भी दूर होगा। चीनी और नींबू एक तरह से स्क्रब का काम करते हैं।

यह भी देखें: किसने कहा, छुट्टी मनाने चले जाते हैं राहुल बाबा, मां ढूंढती है बिटवा कहां चला गया

इन दोनों को मिक्स कर होठों पर लगाएं। उंगली से धीरे-धीरे रब करें। डेड स्किन के साथ होठों का कालापन भी दूर होगा।

चीनी और नींबू एक तरह से स्क्रब का काम करते हैं। इन दोनों को मिक्स कर होठों पर लगाएं। उंगली से धीरे-धीरे रब करें। डेड स्किन के साथ होठों का कालापन भी दूर होगा।

चुकंदर एक ऐसी सब्जी है जिससे आप लिप्स के लिए प्राकृतिक लिपस्टिक तैयार कर सकते हैं। इसका रस होठों पर लगाएं। इससे होंठ मुलायम होंगे और इनका कालापन भी दूर होगा।

चुकंदर एक ऐसी सब्जी है जिससे आप लिप्स के लिए प्राकृतिक लिपस्टिक तैयार कर सकते हैं। इसका रस होठों पर लगाएं। इससे होंठ मुलायम होंगे और इनका कालापन भी दूर होगा।

चुकंदर एक ऐसी सब्जी है जिससे आप लिप्स के लिए प्राकृतिक लिपस्टिक तैयार कर सकते हैं। इसका रस होठों पर लगाएं। इससे होंठ मुलायम होंगे और इनका कालापन भी दूर होगा।



Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story