×

अश्लील मैसेज-गंदी बात : अब युवाओं को लग रही ये लत

इसलिए अगर आप बच्चों से वर्चुअल दुनिया के बारे में खुलकर बात करेंगे तो बच्चा आपकी बात समझेगा और आपसे कभी छुपाएगा नहीं। यही नहीं, इससे आपके और बच्चे के बीच की दूरिया भी कम होंगी।

Manali Rastogi
Published on: 16 Aug 2019 9:15 AM GMT
अश्लील मैसेज-गंदी बात : अब युवाओं को लग रही ये लत
X
sexting-sexually-explicit-messages-photographs-or-images

नई दिल्ली: आजकल टीनेजर्स काफी सेक्सटिंग करने लगे हैं। एक शोध में पाया गया है कि सेक्सटिंग की वजह से टीनेजर्स में कई मेंटल हेल्थ रिस्क हो रहे हैं। इससे बचने के लिए पैरेंट्स को अपने बच्चों से सेक्स पर खुलकर बात करनी चाहिए। साथ ही, बच्चों को बताना चाहिए कि उनके लिए क्या अच्छा है और क्या बुरा।

यह भी पढ़ें: संबंध का तरीक़ा बदलो! बीवी के सामने बनोगे असली मर्द, सब कपड़ों में ही छिपा है

अगर आप बच्चों के साथ सेक्स और रिलेशनशिप पर बात नहीं करते हैं तो ये खबर आपके लिए हैं। ऐसा कभी न करें और तुरंत बच्चों के साथ बात करें। अगर आप बच्चों से बात करेंगे तो वो कभी भी सेक्सटिंग नहीं करेंगे। यही नहीं, बच्चों से तर्क के साथ ही इस विषय में बात करें ताकि आपकी बातों से बच्चे बोर न हों।

क्या होता है सेक्सटिंग?

सेक्स से जुड़े अश्लील मेसेज, फोटोज या वीडियो चैट को सेक्सटिंग कहा जाता है।

कई बार ऐसा होता है कि बच्चों का संग-साथ के चक्कर में भी ऐसा करते हैं। हो सकता है आपके बच्चों के दोस्तों में से कोई न कोई ऐसा करता हो, जिसको देखने के बाद आपका बच्चा भी वही करे।

यह भी पढ़ें: ध्यान रहे! कंडोम ले सकता है आपकी जान, देख लें यहां

दरअसल, आजकल सोशल मीडिया पर हर कोई एक्टिव रहता है। ऐसे में कई दोस्त भी सोशल मीडिया के जरिये बनते हैं, ऐसे में कई बार बच्चे एक-दूसरे के साथ सेक्सटिंग भी करने लगते हैं।

यह भी पढ़ें: मर्द हो तो कभी नहीं छोड़ना इन 5 चीजों का सेवन वरना शादीशुदा लाइफ की लगेगी लंका

इसलिए अगर आप बच्चों से वर्चुअल दुनिया के बारे में खुलकर बात करेंगे तो बच्चा आपकी बात समझेगा और आपसे कभी छुपाएगा नहीं। यही नहीं, इससे आपके और बच्चे के बीच की दूरिया भी कम होंगी।

Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story