×

Sunday Motivational Quotes: रविवार को बनाये खूबसूरत इन मोटिवेशनल कोट्स के साथ, शेयर करिये इन्हे अपने करीबियों के साथ

Sunday Motivational Quotes in Hindi: इस रविवार आपको कुछ मोटिवेशनल कोट्स आगे की ज़िन्दगी के लिए प्रेरित करेंगे। आइये कुछ बेहद मोटिवेशनल संदेशों के साथ इस दिन की शुरुआत करें।

Shweta Shrivastava
Published on: 11 Jun 2023 8:09 AM IST
Sunday Motivational Quotes:  रविवार को बनाये खूबसूरत इन मोटिवेशनल कोट्स के साथ, शेयर करिये इन्हे अपने करीबियों के साथ
X
Sunday Motivational Quotes in Hindi (Image Credit-Social Media)

Sunday Motivational Quotes in Hindi: इस रविवार आपको कुछ मोटिवेशनल कोट्स आगे की ज़िन्दगी के लिए प्रेरित करेंगे। साथ ही आज हम आपके लिए कुछ ऐसे कोट्स लेकर आये हैं जो एक नए सप्ताह का स्वागत करते हुए आपको सकारात्मकता से भर देगा। रविवार कई लोगों के लिए पसंदीदा दिनों में से एक है क्योंकि ये एक ऐसा दिन है जब हमें काम से आराम मिलता है। आइये कुछ बेहद मोटिवेशनल संदेशों के साथ इस दिन की शुरुआत करें।

Also Read

रविवार मोटिवेशनल कोट्स

रविवार को रविवार ही मानिए,
कुछ इच्छाऐ परिवार की भी जानिए,
कामकाज तो जिंदगी भर का है,
कुछ अरमान दिल के भी पहचानिए,
Happy Sunday

ना किसी के अभीव में जियो
ना किसी के प्रभाव में जियो,
जिन्दगी आपकी है
बस अपने मस्त स्वभाव में जियो।

रविवार को रविवार ही मानिये कुछ इच्छाएं परिवार
की भी जानिए, काम काज तो जिंदगी भर का हैं
कुछ अरमान दिल के भी पहचानिये।

आपकी नई सुबह इतनी सुहानी हो जाए,
आपके दुःखों की सारी बातें पुरानी हो जाएं,
दे जाए इतनी खुशियां ये दिन आपको,
कि खुशी भी आपकी मुस्कुराहट की
दीवानी हो जाए। गुड मॉर्निंग संडे!

Sunday का इंतजार हमें बहुत बेसब्री से होता हैं
क्योंकि इस दिन दीदार.ऐ यार जो होता हैं
Happy Sunday

इंसान ज़िन्दगी में बहुत कुछ सीखता है
लेकिन जब तक दूसरों से प्यार करना दूसरों
को माफ़ करना और दूसरों कि इज्ज़त करना
नहीं सीख जाता तो समझ कुछ नहीं सीख पाता

जिंदगी केवल Sunday को ही खुलकर ना जाये,
अपितु हर दिन और हर क्षण खुलकर जिए।

समय और शब्द दोनो का
उपयोग लापरवाही से ना करे,
क्योंकि ये दोनो ना दुबारा आते है
न मौक़ा देते है। शुभ रविवार!

हो आपकी जिंदगी में खुशियों का मेला,
कभी न हो कोई भी झमेला
बस इसी बात पे
happy Sunday

हर रविवार अपना समय अपने परिवार के साथ
बिताये इससे रिश्तों में
और भी ज्यादा निखार आएगा।



Shweta Shrivastava

Shweta Shrivastava

Next Story