×

इस डाइट से इम्यूनिटी सिस्टम होता है खराब, रिसर्च में ये जानकारी आई सामने

डाइट के कई कॉम्पोनेंट पर शोध करने से हमें ये जानने में मदद मिलती है कि किन वजहों से सूजन और बीमारी बढ़ सकती है और इसे किस तरीके से ठीक किया जा सकता है।

suman
Published on: 25 Feb 2021 5:51 AM GMT
इस डाइट से इम्यूनिटी सिस्टम होता है खराब, रिसर्च में ये जानकारी आई सामने
X
इम्यून सिस्टम को डैमेज कर रही ये खास डाइट, शोधकर्ताओं ने किया आगाह

लखनऊ: किसी भी तरह की बीमारी से दूर रहने के लिए शरीर के इम्यून सिस्टम का मजबूत होना जरूरी है । एक नई स्टडी में बताया गया है कि एक खास तरह की डाइट इम्यून सिस्टम को खराब करने का काम करती है। स्टडी के अनुसार फ्रक्टोज डाइट की ज्यादा मात्रा इम्यून सिस्टम को सही तरीके से काम करने से रोकती है।

फ्रक्टोज प्राकृतिक रूप

प्रोसेस्ड फूड और मीठी चीजों के अलावा फ्रक्टोज प्राकृतिक रूप से सेब, सेब के जूस, सूखी अंजीर, शहद, गुड़, सूखा आलूबुखारा, शतावरी और हर प्याज में पाया जाता है। हालांकि सीमिच मात्रा में नेचुरल फ्रक्टोज शरीर को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं।

food

यह पढ़ें....फिर बढ़े सिलेंडर के दाम: जान खाती मंहगाई से आम जनता परेशान, आज से बदले रेट

इम्यून सिस्टम की कोशिकाएं और ऊतक खराब

ये स्टडी (UK) के स्वान्ज़ी यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिस्टल और फ्रांसिस क्रिक इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिकों के साथ मिलकर की है। ये स्ट नेचर कम्युनिकेशंस' पत्रिका में छपी है। नई स्टडी में पता चला है कि फ्रक्टोज की वजह से इम्यून सिस्टम में सूजन आ जाती है।इस सूजन की वजह से इम्यून सिस्टम की कोशिकाएं और ऊतक खराब होने लगते हैं और इसकी वजह से ये शरीर के अंगों और बॉडी सिस्टम को सपोर्ट नहीं कर पाते हैं।

food

यह पढ़ें....कंगारूओं में भीषण जंग: दोनों ने एक दूसरे को पटक-पटक कर पीटा, देखें वीडियो

बीमारी से लड़ने में बहुत दिक्कत

इम्यून सिस्टम के सही तरीके से काम ना कर पाने से शरीर को किसी बीमारी से लड़ने में बहुत दिक्कत होती है। इस स्टडी में डायबिटीज और मोटापे को फ्रक्टोज डाइट से जोड़कर भी समझने की कोशिश की गई है। स्वान्ज़ी यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डॉक्टर निक जोनस का कहना है कि डाइट के कई कॉम्पोनेंट पर शोध करने से हमें ये जानने में मदद मिलती है कि किन वजहों से सूजन और बीमारी बढ़ सकती है और इसे किस तरीके से ठीक किया जा सकता है।

स्टडी में शामिल एक अन्य वैज्ञानिक डॉक्टर एम्मा विंसेंट ने कहा, 'हमारी स्टडी इसलिए रोचक है क्योंकि ये समझाती है कि आखिर क्यों कुछ खास डाइट लेने से लोग लोग बीमार पड़ जाते हैं।

suman

suman

Next Story