×

FOOD TIPS: जब रसोई में लगेगा तड़का, खाने का बढेगा खुद -ब- खुद जायका

गुलाबी होने पर इसमें अदरक-लहसुन का पेस्ट मिलाएं। कटे टमाटर व राई, जीरा, हल्दी, लौंग, काली मिर्च आदि डालें और पकाएं। इस तड़के को सरसों का साग, दाल आदि में मिलाएं। फिर खाएं और मेहमानों को भी खिलाएं टेस्टी दाल।

suman
Published on: 28 April 2019 11:11 AM GMT
FOOD TIPS: जब रसोई में लगेगा तड़का, खाने का बढेगा खुद -ब- खुद जायका
X

जयपुर: खाना बनाने के तरीको व सफाई से खाने का स्वाद बढ़ जाता है। एक और तरीका है जो खाने का स्वाद बढाने का काम करता है तड़का।कुछ स्पेशल तड़का लगाने से आपके बनाए खाने का स्वाद दोगुना ज्यादा हो जाएगा। तड़का लगाने के कुछ टिप्स है जिनकी मदद से घर पर बेहतरीन डिश तैयार कर एक अलग स्वाद ला सकते हैं। जानते है तड़का लगाने के तरीकों के बारे में...

* तिल तड़का, तिल का तेल गरम करके उसमें सफेद या काले तिल डालें। तड़कने पर कुटी हुई मूंगफली डालकर हल्का सेंकें फिर मसाला बुरकें। इस तड़के को दाल, चावल, पुलाव में डाल सकते हैं। इसे चटनी में डालने से चटनी जल्दी खराब नहीं होती है।

* दाल तड़का, घी गरम करें। इसमें जीरा, लौंग, हींग, बारीक लहसुन, साबुत लाल मिर्च, काली मिर्च और पिसी लाल मिर्च डालकर गरम करें। इसका छौंक दाल में लगाएं। स्वादिष्ट दाल तैयार हो जाएगी।

*साउथ इंडियन तड़का, तेल गर्म करें। उसमें राई, मीठी नीम पत्ती, कटी हरी मिर्च डालें। राई तड़कने पर हल्का मसाला डाल दें। बस तैयार हुए तड़के को सांभर, नारियल की चटनी व चावल में डालकर स्वाद बढ़ाएं।

KIDS CARE TIPS: पैरेंट्स बन जाए समझदार,बच्चे हो जाएंगे स्मार्टफोन से दूर

* पंजाबी तड़का, पैन में तेल गरम कर उसमें राई-जीरा तड़काकर बारीक कटा प्याज डालें। गुलाबी होने पर इसमें अदरक-लहसुन का पेस्ट मिलाएं। कटे टमाटर व राई, जीरा, हल्दी, लौंग, काली मिर्च आदि डालें और पकाएं। इस तड़के को सरसों का साग, दाल आदि में मिलाएं। फिर खाएं और मेहमानों को भी खिलाएं टेस्टी दाल।

* रायते का महकदार तड़का ,फेंटे हुए पतले दही के रायते के ऊपर बड़ा तेज पत्ता रखें। लकड़ी कोयले का टुकड़ा गैस पर गरम कर लें। अंगारा बन जाने पर इस पर चुटकीभर हींग, जीरा व राई डालिए। तड़कने पर दो-तीन बूंद घी डालें। आंच पर से उतारकर कोयले का टुकड़ा तेज पत्ते पर रखें। रायते को पांच मिनट के लिए ढंक दें। फिर खोलकर परोसिए।

* मक्खनी तड़का, एक पैन में मक्खन गर्म करें। उसमें अदरक-लहसुन का पेस्ट, टमाटर प्यूरी, नमक, लालमिर्च पाउडर व थोड़ी-सी शक्कर डालकर पकाएं। इसे किसी भी सब्जी या दाल में डालकर जायका बढ़ाया जा सकता है।

suman

suman

Next Story