TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Hair Growth Tips: खुबसूरत-लंबे बालों के लिए करें नींबू का इस्तेमाल, होगा कमाल

नींबू में विटामिन सी, सिट्रिक एसिड, फ्लोवनोइड्स, कैल्शियम, मैग्नीशियम और पेक्टिन होता है, जो बालों के लिए जरूरी तो है ही साथ ही बाल बढ़ने में मदद करते हैं।

Newstrack
Published on: 3 Sept 2020 6:10 PM IST
Hair Growth Tips: खुबसूरत-लंबे बालों के लिए करें नींबू का इस्तेमाल, होगा कमाल
X
Hair Growth Tips: खुबसूरत-लंबे बालों के लिए करें नींबू का इस्तेमाल, होगा कमाल

लखनऊ: नींबू का इस्तेमाल लगभग हर घर में होता है। यहां तक कि कई घरेलू नुस्खों में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन क्या आपको पता है कि नींबू स्किन और बालों के लिए कितना फायेदमंद है, नहीं ? तो चलिए हम आपको बताते हैं इसके इस्तेमाल से होने वाले फायदों के बारे में...

ये भी पढ़ें: मुख्तार की बर्बादी शुरू: अब नहीं बचेगा ये माफिया, करोड़ों की संपत्ति हुई जब्त

बालों के लिए फायदेमंद है नींबू

नींबू में विटामिन सी, सिट्रिक एसिड, फ्लोवनोइड्स, कैल्शियम, मैग्नीशियम और पेक्टिन होता है, जो बालों के लिए जरूरी तो है ही साथ ही बाल बढ़ने में मदद करते हैं। विटामिन सी को एंटीऑक्सिडेंट के रूप में जाना जाता है, जो कोलाजन प्रोडक्शन को बढ़ाता है। साथ ही तेजी से बालों के बढ़ने में मदद करता है।

ऑयली बालों के लिए

नींबू के रस का इस्तेमाल करने से बालों में जमी हुई धूल-मिट्टी बाहर निकल जाती है और सर से अतिरिक्त तेल भी कम हो जाते है। साथ ही कोलाजन प्रोडक्शन बालों को बढ़ाने में मदद करता है।

Lemon for hair (file photo)

सामग्री

1 टेबलस्पून नींबू का रस

1 कप पानी

ये भी पढ़ें: सीमा पर युद्ध जैसे हालात, चीन को घेरने के लिए SCO की बैठक में पहुंचे राजनाथ सिंह

इस्तेमाल का तरीका

माइल्ड शैंपू से अपने बाल धो लें और बालों में से पानी निकाल लें

अब नींबू के रस में पानी मिला लें

इसे अपनी स्काल्प और बालों पर लगाएं

कुछ देर लगा हुआ छोड़ दें

सप्ताह में कम से कम एक बार इस नुस्खें का इस्तेमाल कर सकती हैं

नींबू का रस और नारियल पानी

नारियल पानी में काफी अधिक मात्रा में जरूरी विटामिन, अमीनो एसिड और एंटीऑक्सिडेंट्स प्रोपर्टीज होती हैं, जो बालों को ख़राब होने बचाने के साथ बालों को बढ़ने में भी मदद करती हैं।

Lemon ( File Photo

सामग्री

1 टेबलस्पून नींबू का रस

1 टेबलस्पून नारियल पानी

1 कॉटन पैड

इस्तेमाल का तरीका

नींबू के रस और नारियल पानी को एक कटोरी में मिला लें

इस मिक्स्चर को अपनी स्काल्प पर कॉटन पैड की मदद से लगा लें और सर्कुलर मोशन में 3 से 5 मिनट के लिए मसाज करें

इसे 20 मिनट के लिए अपनी स्काल्प पर लगा रहने दें

फिर अब अपने बालों को माइल्ड शैंपू से धो कर सुखा लें

ये भी पढ़ें: प्रियंका गांधी का मोदी सरकार पर निशाना, कहा- युवाओं को रोजगार दिए बिना कैसे बनेंगे आत्मनिर्भर



\
Newstrack

Newstrack

Next Story