TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

लड़कियों की ठंडक का राज, जान लो AC को लेकर क्यों होता है इनका पारा गरम

आपने देखा होगा कई बार ऐसा होता है कि महिलायें अक्सर ऑफिस में एसी का तापमान बहुत कम होने की वजह से ठण्ड की शिकायत करती हैं. कई बार आपको भी सोच कर लगता होगा कि आखिर महिलाओं को ही इतनी तकलीफ क्यों होती है 'AC' से और कई बार इसके लिए आप उन्हें नखरीली भी कह चुके होंगे.

Roshni Khan
Published on: 6 Aug 2019 7:48 AM GMT
लड़कियों की ठंडक का राज, जान लो AC को लेकर क्यों होता है इनका पारा गरम
X

लखनऊ: आपने देखा होगा कई बार ऐसा होता है कि महिलायें अक्सर ऑफिस में एसी का तापमान बहुत कम होने की वजह से ठण्ड की शिकायत करती हैं.

कई बार आपको भी सोच कर लगता होगा कि आखिर महिलाओं को ही इतनी तकलीफ क्यों होती है 'AC' से और कई बार इसके लिए आप उन्हें नखरीली भी कह चुके होंगे.

लेकिन कोई भी महिलाओं के बारे में कोई राय बनाने से पहले यह बात जान लें...कि वो क्यों AC में काम करने से क्यों कतराती हैं.

ये भी पढ़ें:बड़ी राहत: पेट्रोल-डीजल हुआ सस्ता, नए दाम सुबह 6 बजे से लागू

महिलाओं को गर्मियों के मौसम में भी "AC" के कम तापमान की वजह से ठण्ड लगने पर एक रिसर्च किया गया.

इसमें यह देखा गया कि एसी के कम तापमान में महिलाओं के काम की गुणवत्ता में गिरावट आई जबकि ज्यादा तापमान में उनकी कार्यक्षमता काफी अच्छी रही.

वहीं देखा गया कि पुरुष कम तापमान पर ज्यादा बेहतर तरीके से काम करते हैं.

इस शोध के तहत लगभग 500 लोगों के 24 समूह बनाए गए थे.

ये भी पढ़ें:Article 370 मुश्किलें पैदा कर सकता है, इन्हें पहले से पता था

इस समूहों में शामिल लोगों से 61 से 91 डिग्री फारेनहाइट तापमान पर वो कैसा महसूस करते हैं जैसे सवाल किए गए.

शोध के निष्कर्ष में यह बात सामने आई कि ऑफिस का तापमान कम होने पर महिलाओं के काम की गुणवत्ता अच्छी रही.

वैसे तो ऐसा महिलाओं की एनाटॉमी की वजह से होता है.

उनका मेटाबॉलिक रेट पुरुषों के अपेक्षाकृत कम होता है और उनकी बॉडी से हीट लॉस काफी कम मात्रा में होता है.

इससे उन्हें ठंडी का एहसास पुरुषों से पहले और ज्यादा होता है.

ये भी पढ़ें:लखनऊ: कैबिनेट मीटिंग में जाते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व अन्य मंत्री

आपको बता दें कि, महिलाओं के लिए 77 डिग्री फॉरेनहाइट / 25 डिग्री सेल्सियस का तापमान काम करने के लिए बेहतर रहता है.

वहीं पुरुषों के लिए 72 डिग्री फॉरेनहाइट/22 डिग्री सेल्सियस आदर्श तापमान हो सकता है.

लेकिन हैरानी वाली बात यह है कि ऑफिस में महिलाओं को इतनी परेशानी के बावजूद एसी का तापमान उनके मुताबिक़ न होकर पुरुषों के हिसाब से होता है.

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story