TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Madhya Pradesh News: पांच साल में बहनों को लखपति बना देगी MP सरकार, ‘लाडली बहना’ की राशि हुई 3000 रूपए प्रतिमाह

Madhya Pradesh News: बहुचर्चित रही मध्य प्रदेश सरकार की लाडली बहना योजना में लाभार्थियों को दी जाने वाली धनराशि बढ़ा दी गई है। शिवराज सरकार अब 3000 रूपए प्रतिमाह इस योजना के लाभार्थियों को देगी।

Amar Mishra (Rewa)
Published on: 11 Jun 2023 5:13 PM IST (Updated on: 11 Jun 2023 5:17 PM IST)
Madhya Pradesh News: पांच साल में बहनों को लखपति बना देगी MP सरकार, ‘लाडली बहना’ की राशि हुई 3000 रूपए प्रतिमाह
X
मध्य प्रदेश सरकार की लाडली बहना योजना में लाभार्थियों को शिवराज सरकार देगी अब 3000 रूपए प्रतिमाह: Photo- Newstrack

Madhya Pradesh News: बहुचर्चित रही मध्य प्रदेश सरकार की लाडली बहना योजना में लाभार्थियों को दी जाने वाली धनराशि बढ़ा दी गई है। शिवराज सरकार अब 3000 रूपए प्रतिमाह इस योजना के लाभार्थियों को देगी। पहले ये राशि एक हजार दी जाती थी। साथ ही सीएम शिवराज ने ये ऐलान भी किया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को रिटायरमेंट पर सवा लाख रुपये मिलेंगे।

इनको मिलेगा योजना का लाभ

शिवराज सरकार की लाडली बहना योजना का लाभ 21 साल से लड़कियों को मिलेगा। योजना के लिए विवाहित पात्र बहन की आयु न्यूनतम 23 वर्ष के स्थान पर 21 वर्ष की गई है। इसी तरह मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार लाभार्थी रूपी बहनों को आने वाले पांच साल में लखपति बना देगी। शिवराज सरकार का मानना है कि बहनों की आय कम से कम 10 हजार रुपये प्रति माह होनी चाहिए।

कुल 1209 करोड़ रूपए महिला लाभार्थियों के खाते में जमा

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की सवा करोड़ बहनों के खाते में 1209.64 करोड़ रुपये की राशि जमा कराई है। बहनों को मिलने वाली 1000 की मासिक राशि को क्रमशः बढ़ाकर 3000 रुपये करने की घोषणा की गई है। 21 साल की विवाहित बहनों को भी योजना का लाभ मिलेगा। यानी इस माह महिलाओं को एक हजार ही मिलेगा जबकि इस आदेश की प्रक्रिया पूरी होने के बाद से तीन हजार रूपए उनके बैंक में पहुंचने लगेगा।

आयु सीमा में भी संशोधन किया जाएगा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि योजना में 1000 रुपये प्रतिमाह देने के प्रावधान में संशोधन कर बहनों को क्रमशः बढ़ी हुई राशि का भुगतान किया जायेगा। आवश्यक वित्तीय व्यवस्था के फलस्वरूप योजना को एक हजार रुपये के स्थान पर 1250 रुपये, फिर 1500 रुपये, फिर 1750 रुपये, फिर 2000 रुपये और उसके बाद 2250 रुपये, 2500 रूपए व 2750 के बाद तीन हजार तक किया गया। इसी तरह मध्य प्रदेश की सभी बहन एवं बेटियों को आने वाले 5 साल में लखपति बनाने का मन शिवराज सरकार ने बना लिया है। योजना में वर्तमान में 23 से 60 वर्ष की विवाहित बहनें पात्र हैं।



\
Amar Mishra (Rewa)

Amar Mishra (Rewa)

Next Story