×

MP में कांग्रेस सरकार बनी तो कराएंगे जातिगत जनगणना', खड़गे का बड़ा ऐलान- 500 में देंगे गैस सिलेंडर, OPS करेंगे लागू

Mallikarjun Kharge Satna Visit: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मध्य प्रदेश में जनसभा को संबोधित करते हुए बड़ा ऐलान किया। उनके साथ राज्य के पूर्व सीएम कमलनाथ भी थे। खड़गे के बड़े ऐलान में किसान, महिला, जातिगत जनगणना और ओल्ड पेंशन स्कीम रहे।

Aman Kumar Singh
Published on: 22 Aug 2023 4:15 PM IST
MP में कांग्रेस सरकार बनी तो कराएंगे जातिगत जनगणना, खड़गे का बड़ा ऐलान- 500 में देंगे गैस सिलेंडर, OPS करेंगे लागू
X
Mallikarjun Kharge Satna Visit (Social Media)

Mallikarjun Kharge Satna Visit: कांग्रेस पार्टी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियों में जुटी है। राज्य की सत्ता में काबिज भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जहां अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, वहीं कांग्रेस भी मतदाताओं को लुभाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही। इसी सिलसिले में मंगलवार (22 अगस्त) को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge at Satn) को सतना पहुंचे। सतना में एक जनसभा को संबोधित करते हुए खड़गे ने एक के बाद एक कई ऐलान किया। कांग्रेस अध्यक्ष ने घोषणा की, कि मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव जीत के बाद कांग्रेस राज्य में जाति जनगणना (MP Caste Census) कराएगी।

खड़गे के इस बयान पर विपक्ष भी कहां चुप बैठने वाली थी। बीजेपी सरकार ने कांग्रेस पर निशाना साधा। खड़गे ने कहा कि, 'बीजेपी सरकार ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की सिफारिश पर मंजूर किए गए बुंदेलखंड पैकेज (Bundelkhand Package) को लागू नहीं किया है।'

जातिगत जनगणना से खुलेगा राज !

मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge News) ने कहा, 'मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनते ही सागर जिले में संत रविदास (Sant Ravidas) के नाम से यूनिवर्सिटी खोला जाएगा। उन्होंने कहा, राज्य में कांग्रेस सरकार आते ही जातिगत जनगणना भी कराई जाएगी। कांग्रेस नेता ने कहा, जातिगत जनगणना से पता चलेगा कि कौन से तबके के कितने लोग गरीब हैं? कौन पिछड़े हैं? किनके पास जमीन नहीं है? कौन अशिक्षित हैं? ये सब निकलकर बाहर आएगा।'

मणिपुर मुद्दे पर PM मोदी पर जुबानी अटैक

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना भी साधा। उन्होंने कहा, 'पीएम मोदी ने हिंसा प्रभावित मणिपुर (Manipur violence) के लोगों के लिए कुछ नहीं किया। उन्होंने आगे कहा, पीएम मोदी ने अनुसूचित जाति के लिए पूजनीय संत रविदास के 100 करोड़ रुपए के मंदिर की सागर में आधारशिला रखी, लेकिन दिल्ली में मूर्ति को ध्वस्त कर दिया गया।'

मल्लिकार्जुन खड़गे ने MP के लिए किए बड़े ऐलान:

- मध्य प्रदेश के किसानों का कर्ज मुक्त किया जाएगा।
- राज्य के लोगों को एलपीजी सिलेंडर मात्र 500 रुपए में मिलेगा।
- महिलाओं को 1500 रुपए हर महीने दिए जाएंगे।
- घर घर को 100 यूनिट तक बिजली बिल माफ होगा।
- सरकारी कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) लागू होगा।
- मध्य प्रदेश में जातिगत जनगणना करवाई जाएगी।

खड़गे ने निशाने पर CM शिवराज-PM मोदी

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निशाने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी रहे। सागर में संत रविदास के मंदिर बनाने मुद्दे पर उन्होंने सीएम शिवराज और प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, 'बीजेपी को चुनाव के समय अब संत रविदास की याद आ रही है। मध्य प्रदेश में में एक व्यक्ति 18 साल से शासन कर रहा है। केंद्र में आये मोदी 13 साल गुजरात में हुकूमत किए। दिल्ली में उनके 10 साल होने आ रहे हैं। तो कितने हो गए 24 साल। कांग्रेस को कहते हैं 53 साल। उससे आधा तो मोदी जी ने हुकूमत की। देखो गुजरात में। सबसे ज्यादा पिछड़ा हुआ राज्य गुजरात है।'
'आजादी हमने दिलाई, संविधान हमने बनाया'
मल्लिकार्जुन खड़गे ने आगे कहा, 'आजादी के लिए लड़ने वाले कौन लोग थे? क्या उस वक्त मोदी जी या अमित शाह पैदा हुए थे। इतनी बड़ी-बड़ी बातें करते हैं। उन्होंने कहा, आजादी हमने दिलाई। संविधान हमने बनाया। फिर भी हमसे पूछते हैं, हमने क्या किया? आपने (बीजेपी) डर दिखाकर अपनी सरकार बनाई। जैसे मध्यप्रदेश में सरकार बनाई, वैसे ही कर्नाटक में भी बनाई थी। 16 विधायकों को पैसे देकर रखा। मंत्री बनाने का लालच देकर वहां सरकार बना ली। पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में भी ऐसे ही सरकार बनी।'

Aman Kumar Singh

Aman Kumar Singh

Next Story