×

Sharad Pawar News : NCP अध्यक्ष बने रहेंगे शरद पवार, इस्तीफा वापस लिया...'जन भावनाओं का अनादर नहीं कर सकता'

Sharad Pawar News: शरद पवार ने 2 मई को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की घोषणा की थी। जिसके बाद नया अध्यक्ष चुनने के लिए एक समिति का गठन भी किया गया था। लेकिन, 05 मई को उन्होंने इस्तीफा वापस लेने की घोषणा की।

Aman Kumar Singh
Published on: 5 May 2023 11:39 PM IST (Updated on: 5 May 2023 11:55 PM IST)
Sharad Pawar News : NCP अध्यक्ष बने रहेंगे शरद पवार, इस्तीफा वापस लिया...जन भावनाओं का अनादर नहीं कर सकता
X
शरद पवार (sOCIAL Media)

Sharad Pawar News: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से शरद पवार ने इस्तीफा वापस ले लिया है। शुक्रवार (05 मई) को एनसीपी प्रमुख ने इस्तीफा वापस लेने के ऐलान किया। हालांकि, उनके इस्तीफे के बाद से ही पार्टी कार्यकर्ता और नेता उसे वापस लेने की मांग कर रहे थे। इस बीच पार्टी का अगला चीफ कौन होगा, पर भी कयासबाजी जारी थी। 4 मई को मुंबई के वाईबी चौहान सेंटर में कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे पवार ने फैसले पर पुनर्विचार के संकेत दिए थे।

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने शुक्रवार को मुम्बई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने घोषणा की, 'मैं भावुक हो गया हूं। मैं अपना फैसला वापस ले रहा हूं।' राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुखिया शरद पवार ने आगे कहा, '2 मई को मैंने एनसीपी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का फैसला लिया था। ऐसा लगा था कि, मेरी कई सालों की सेवा के बाद मुझे रिटायर होना है।'

'चाहने वालों का आग्रह नहीं ठुकरा सकता'

शरद पवार ने आगे कहा, एनसीपी के कई कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को मेरे फैसले से दुख हुआ। फैसले पर दोबारा से विचार करूं, इसलिए मेरे हितचिंतक, कार्यकर्ताओं और चाहने वालों ने आग्रह किया। कार्यकर्ताओं ने मुझसे कहा, मैं अध्यक्ष पद फिर से वापस लूं। मेरी तरफ से लोगों की भावनाओं का अनादर नहीं हो सकता।'

शरद पवार बोले- मैं फिर से अध्यक्ष पद स्वीकार रहा हूं
शरद पवार (Sharad Pawar) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आगे कहा, 'इन सबसे मैं भावुक हो गया हूं। सबके आह्वान और एनसीपी के वरिष्ठ नेताओं के कहने के बाद तथा सबकी भावनाओं पर विचार कर मैं एनसीपी अध्यक्ष पद से रिटायर होने का निर्णय वापस ले रहा हूं। मैं फिर से अध्यक्ष पद स्वीकार रहा हूं।'

जमकर मना जश्न

शरद पवार के अध्यक्ष पद वापस लेने की घोषणा के साथ ही NCP कार्यकर्ताओं ने मुंबई में जश्न मनाया। वाईबी चव्हाण केंद्र के बाहर आतिशबाजी हुई। पवार बोले, 'आने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के मद्देनजर कई लोगों ने मुझसे विनती की। इनमें कई राष्ट्रीय पक्ष के नेताओं का भी अनुरोध था।

उत्तराधिकारी के सवाल पर ये बोले

वहीं, उत्तराधिकारी के सवाल पर शरद पवार ने कहा, 'यहां जो लोग बैठे हैं, वो सभी देश को संभाल सकते हैं। उन्हें मौका मिलने की देर है।' अपनी रिटायरमेंट पर एनसीपी चीफ शरद पवार ने कहा, मुझे पूरा अंदेशा था कि अगर मैं इन सबसे चर्चा करूंगा तो ये लोग मुझे ऐसा करने नहीं देंगे। जिस वजह से मुझे इस तरह से अपना फैसला सुनाना पड़ा था।'



Aman Kumar Singh

Aman Kumar Singh

Next Story