TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Meerut News: मेरठ में गोमांस ले जा रहे बदमाशों का पुलिस से हुआ सामना, मुठभेड़ में एक बदमाश घायल, चार गिरफ्तार

Meerut News: पुलिस ने इनके पास से एक पिकअप गाड़ी, एक सेंट्रो कार, एक जीवित गौवंश, छुरी, गोकशी के उपकरण व अवैध असलहा, कारतूस बरामद किए हैं।

Sushil Kumar
Published on: 15 March 2023 5:15 AM IST
Meerut News: मेरठ में गोमांस ले जा रहे बदमाशों का पुलिस से हुआ सामना, मुठभेड़ में एक बदमाश घायल, चार गिरफ्तार
X

Meerut News: जिले के थाना परीक्षितगढ़ क्षेत्र में गौकशी करने वाले गिरोह की मंगलवार को पुलिस टीम से मुठभेड़ हो गई। गौकशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक गौकश के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। घायल बदमाश समेत चार आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया गया है। जबकि दो गौकश रात के अंधेरा का फायदा उठाकर भाग निकले। इनके कब्जे से एक पिकअप गाड़ी, एक सेंट्रो कार, एक जीवित गौवंश, छुरी, गोकशी के उपकरण व अवैध असलहा, कारतूस बरामद हुए हैं।

पुलिस मुठभेड़ में एक अभियुक्त मौके से ही गिरफ्तार

एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने ग्रामीण पुलिस को मिली इस कामयाबी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि रात्रि में थाना परीक्षितगढ़ पुलिस टीम द्वारा अगवानपुर के जंगल में जिठौला वाले रास्ते पर आम के बाग में गोकशी करने से पूर्व ही मौके पर पुलिस टीम व गोकशों के मध्य हुई पुलिस मुठभेड़ से एक अभियुक्त इमरान पुत्र इस्लामुद्दीन निवासी कैलीरामपुर थाना परीक्षितगढ़ जिला मेरठ के गोली लगने से मौके से ही गिरफ्तार किया गया तथा तीन अन्य अभियुक्तगणों को भी कॉम्बिंग कर गिरफ्तार किया गया।

मौके से गौकशी के उपकरण व एक जीवित गाय तथा दो वाहन चार पहिया, अवैध असलहा मय कारतूस भी बरामद हुए। एसएसपी ने बताया कि मौके से अंधेरे का लाभ उठाकर दो बदमाश फरार होने में सफल हो गए, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। एसएसपी के अनुसार घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया। मौके से गिरफ्तार अभियुक्तगणों ने पूछताछ पर बताया कि वह गोकशी की घटना कर मीट मेरठ में परवेज को देते है। अभियुक्तों को पुलिस हिरासत में लेकर नियमानुसार कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम इमरान पुत्र इस्लामुद्दीन (घायल),इरफान उर्फ खलीफा पुत्र वकील,साजिद कुरैशी पुत्र यूसुफ और सावेज पुत्र बाबू कुरैशी है। चारों मेरठ जनपद के ही निवासी हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों ने मौके से फरार होने वाले अपने साथियों के नाम वसीम पुत्र इरफान निवासी ग्राम अगवानपुर थाना परीक्षितगढ़ जिला मेरठ, अनीस पुत्र मुन्ना निवासी अरसैनी (हापुड़), हाल पता अगवानपुर थाना परीक्षितगढ़ जिला मेरठ बताए हैं जिनके गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम गठित कर दी गई है। पुलिस ने मौके से एक गाय जीवित, एक पिकअप गाडी, एक सेन्ट्रो कार बिना नम्बर सिल्वर रंग, दो तंमचे 315 बोर, दो खोखा व दो जिन्दा कारतूस 315 बोर व चार छुरी आदि गोकशी करने के उपकरण बरामद किए हैं। गिरफ्तार अभियुक्त इससे पहले भी गोवध अधिनियम के तहत गिरफ्तार हो चुके हैं। एसएसपी ने बताया कि बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम की अगुवाई थाना परीक्षितगढ़ के प्रभारी पंकज कुमार सिंह कर रहे थे।



\
Sushil Kumar

Sushil Kumar

Next Story