×

लोकसभा चुनाव : चौथे चरण में बिहार की इन जबर सीटों पर होगा मतदान

चुनाव 2019 के चौथे चरण में बिहार के दरभंगा, उजियारपुर, समस्‍तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर संसदीय क्षेत्रों में मतदान होगा। आम चुनाव 2019 के चौथे चरण में 29 अप्रैल को बिहार में मतदान कराया जाएगा। मतदान बिहार के 5 संसदीय क्षेत्रों दरभंगा, उजियारपुर, समस्‍तीपुर (एससी), बेगूसराय और मुंगेर में होगा।

Rishi
Published on: 26 April 2019 9:34 PM IST
लोकसभा चुनाव : चौथे चरण में बिहार की इन जबर सीटों पर होगा मतदान
X

नई दिल्ली : आम चुनाव 2019 के चौथे चरण में बिहार के दरभंगा, उजियारपुर, समस्‍तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर संसदीय क्षेत्रों में मतदान होगा। आम चुनाव 2019 के चौथे चरण में 29 अप्रैल को बिहार में मतदान कराया जाएगा। मतदान बिहार के 5 संसदीय क्षेत्रों दरभंगा, उजियारपुर, समस्‍तीपुर (एससी), बेगूसराय और मुंगेर में होगा। 5 लोकसभा सीटों के लिए 20 निर्दलीयों और 3 महिलाओं समेत कुल 66 उम्‍मीदवार मैदान में हैं।

उपलब्‍ध आंकड़ों के अनुसार इन 5 संसदीय क्षेत्रों में कुल 87,02,313 मतदाता हैं जिनमें से 46,35,071 पुरूष और 40,67,009 महिला तथा 233 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। राज्‍य में सुचारू रूप से मतदान कराने के लिए कुल 8,834 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

https://164.100.117.97/WriteReadData/userfiles/image/image001BRIE.png

यह भी पढ़ें…डुकाती ने भारत में स्क्रैम्बलर मोटरसाइकिल का नया संस्करण पेश किया

संसदीय क्षेत्रों का विवरण (चौथा चरण)

निर्वाचन क्षेत्रमतदातामतदान केंद्रों की संख्‍याउम्‍मीदवारों की संख्‍या
पुरूषमहिलाएंथर्ड जेंडरकुल
1) दरभंगा8,70,6017,74,0442616,44,6711,66408
2)उजियारपुर8,47,7047,40,4545115,88,2091,60018
3) समस्‍तीपुर(एसी)8,79,0917,76,5394116,55,6711,70011
4) बेगूसराय10,34,2609,08,4466319,42,7691,94410
5)मुंगेर10,03,4158,67,5265218,70,9931,92619
कुल46,35,07140,67,00923387,02,3138,83466

उम्‍मीदवार बिहार (चौथा चरण)

यह भी पढ़ें…मुलायम की तबीयत हुई खराब, पीजीआई में कराना पड़ा भर्ती

संसदीय क्षेत्रों की संख्‍याचौथे चरण में संसदीय क्षेत्रों की संख्‍या : 5

बिहार में कुल संसदीय क्षेत्रों की संख्‍या : 40

चुनाव लड़ रही पार्टियांदलउम्‍मीदवारों की संख्‍या
बीजेपी3
कांग्रेस2
जेडी(यू)1
आरजेडी2
आरएलएसपी1
बीएसपी4
एलजेपी1
सीपीआई1
सीपीआई(एम)1
अन्‍य29
निर्दलीय21
कुल 66

यह भी पढ़ें…रिलायंस जियो ने किया धमाल, फोन बाजार में सबको छोड़ा पीछे

https://164.100.117.97/WriteReadData/userfiles/image/image002HVX9.png

https://164.100.117.97/WriteReadData/userfiles/image/image0038VD2.png

https://164.100.117.97/WriteReadData/userfiles/image/image004JRMS.png



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story