TRENDING TAGS :
पांचवें चरण में भी गठबंधन ने भाजपा को कोसों दूर छोड़ा: अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दावां किया कि प्रदेश में गठबंधन ने पिछले चार चरणों की तरह लोकसभा निर्वाचन के पांचवे चरण में भी भाजपा को कोसों दूर छोड़ दिया है।
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दावां किया कि प्रदेश में गठबंधन ने पिछले चार चरणों की तरह लोकसभा निर्वाचन के पांचवे चरण में भी भाजपा को कोसों दूर छोड़ दिया है। जनता के इस रूझान से भाजपा खेमें में घबड़ाहट और बौखलाहट है। लोकतंत्र के लिए यह परीक्षा की घड़ी है क्योंकि सत्तादल सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग कर चुनाव की निष्पक्षता एवं स्वतंत्रता को प्रदूषित करने पर तुल गया है। उन्होंने कहा कि सपा-बसपा व रालोद पर मतदाताओं ने जो भरोसा व्यक्त किया है उसके प्रति हम सब आभारी हैं और उम्मीद करते हैं कि अगले दो चरणों के मतदान में भी उनका समर्थन व विश्वास प्राप्त होगा।
यह भी पढ़ें.....बाहुबली अतीक अहमद की शार्ट टर्म बेल की सुनवाई से जज ने किया अपने को अलग
सपा मुखिया ने कहा कि विभिन्न चरणों के मतदान में अधिकांश स्थानों पर ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी आम बात हो गई हैं। निर्वाचन आयोग जनता के मत देने के अधिकार की सुरक्षा करने में विफल साबित हो रहा है। कई स्थानों पर मतदाताओं की लम्बे इंतजार के बाद भी मत नहीं डालने दिया गया।
यह भी पढ़ें.....PM ने चक्रवात प्रभावित ओडिशा को एक हजार करोड की सहायता राशि की घोषणा की
भाजपा का सूपड़ा उत्तर प्रदेश में साफ होने जा रहा है। भाजपा और कांग्रेस दोनों अब कुछ ही सीटों पर सिमट जाने वाले दल हैं। जनता ने इनकी गलत नीतियों एवं वादाखिलाफी के कारण इन्हें नकार दिया है।
यह भी पढ़ें.....लोकसभा चुनाव 2019: पांचवें चरण में यूपी में 57:34% ,लखनऊ में 53.94 फीसदी हुई वोटिंग
भाजपा अब तक अपनी एक भी योजना जनहित में लागू नहीं कर सकी है। जनता अब उसकी मनमानी को बर्दाश्त नहीं करने वाली है। उसने 2019 में देश को नया प्रधानमंत्री और नई सरकार देने का इरादा कर लिया है। मतदाताओं को अब छठे और अंतिम सातवें चरण का इंतजार है जब वह अपने वोट के अधिकार से अलोकतांत्रिक दलों के विरूद्ध और गठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में पूरा का पूरा मतदान करेगा।