TRENDING TAGS :
अमेठी लोकसभा सीट से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की हार तय?
उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट पर बेहद काटें की टक्कर हो रही है। इस कांटे के मुकाबले में बीजेपी की स्मृति इरानी लगातार कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर बढ़त बनाए हुए हैं। अब स्मृति की बढ़त का आंकड़ा 19 हजार के पास पहुंच रहा है।
अमेठी: उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट पर बेहद काटें की टक्कर हो रही है। इस कांटे के मुकाबले में बीजेपी की स्मृति इरानी लगातार कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर बढ़त बनाए हुए हैं। अब स्मृति की बढ़त का आंकड़ा 19 हजार के पास पहुंच रहा है।
चुनाव आयोग से मिली ताजा जानकारी के मुताबिक स्मृति इरानी ने राहुल गांधी को करीब 19 हजार वोटों से पीछे छोड़ दिया है। चुनाव आयोग से मिले अंतिम अपडेट के मुताबिक स्मृति को 211820 और राहुल गांधी को 192102 वोट मिले हैं।
यह भी पढ़ें...नयी दिल्ली: उठाव बढ़ने से चांदी कीमतों में तेजी, सोने में स्थिरता
स्मृति 2014 में भी यहीं से राहुल के खिलाफ चुनावी मैदान में थीं। इस बार राहुल केरल की वायनाड लोकसभा सीट से भी लड़ रहे हैं और वहां से 8 लाख वोटों से आगे चल रहे हैं।
यह भी पढ़ें...कांग्रेस मतगणना एजेंट की गैरमौजूदगी में स्ट्रांगरूम खोले गए: जेपी अग्रवाल
2004 के लोकसभा चुनाव में अमेठी से अपनी सियासी पारी का आगाज करने वाले राहुल यहां जीत की हैट-ट्रिक लगा चुके हैं। उन्होंने 2004 में बीएसपी के चंद्र प्रकाश मिश्रा और 2009 में बीएसपी के आशीष शुक्ला को मात दी थी।