×

शाह ने गांधीनगर से भरा पर्चा, कहा- आडवाणी जी की विरासत को आगे बढ़ाने की कोशिश करूंगा

आज गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी के रूप में नांमाकन करने जा रहा हूं। मुझे आज 1982 के दिन याद आ रहे हैं। जब मैं यहां के एक छोटे से बूथ का बूथ अध्यक्ष था: अमित शाह

Aditya Mishra
Published on: 30 March 2019 9:21 AM IST
शाह ने गांधीनगर से भरा पर्चा, कहा- आडवाणी जी की विरासत को आगे बढ़ाने की कोशिश करूंगा
X

नई दिल्ली: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज गुजरात के गांधीनगर लोकसभा सीट पर चुनाव के लिए से नामांकन किया। इसके पहले शाह ने जनसभा को संबोधित किया और 4 किलोमीटर का लंबा भव्य रोड-शो भी किया। इस दौरान उनके साथ राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी केंद्रीय मंत्री समेत कई नेता मौजूद रहे|

https://www.facebook.com/BJP4India/videos/664104144020027/

ये भी पढ़ें...अमित शाह से मिलने के बाद सुभासपा को राजभवन में कार्यालय के लिए मिला बंगला



LIVE UPDATES:

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने अहमदाबाद में सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। इसके बाद वह जनसभा स्थल के लिए रवाना हो गए हैं।



हमारे बीच मनमुटाव खत्म हो गया है: शिवसेना प्रमुख

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि बहुत लोगों को आश्चर्य हुआ कि मैं आज यहां क्यों आया। कुछ लोग खुश थे कि शिवसेना और बीजेपी में मनमुटाव है, लेकिन मैं उन लोगों से कहना चाहूंगा कि हमारे बीच मनमुटाव खत्म हो गया है। अमित शाह से मेरा दिल मिल गया है। आज हमारी सोच एक है, विचार एक है, नेता एक है। विपक्ष पर निशाना साधते हुए उद्धव ने कहा कि उनका दिल मिले या न मिले, हाथ जरूर मिलना चाहिए।

गांधीनगर सीट से अमित शाह की जीत सुनिश्चित है: नितिन गडकरी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अमित शाह की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि एक ओर जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में देश आगे बढ़ रहा है, वहीं दूसरी ओर अमित शाह के नेतृत्व में बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। गांधीनगर सीट से अमित शाह की जीत सुनिश्चित है।

चौकीदार का दोबारा पीएम बनना श्योर है: राजनाथ सिंह

राजनाथ सिंह ने कहा कि जो काम मैंने साढ़े पांच साल में मैं नहीं कर पाया, वह अमित शाह ने अपने साढ़े चार साल के कार्यकाल में कर दिखाया हैं आज यहां से अमित शाह जी अपना नामांकन करने जा रहे हैंं मैं उन्हें अपनी शुभकामनाएं देने आया हूंं मैं आश्वस्त हूं कि यहां की जनता उन्हें भरपूर आशीर्वाद देगी।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस आज पीएम नरेंद्र मोदी को गाली दे रही हैं उसके नेता राहुल गांधी कहते हैं कि चौकीदार चोर हैं मैं कार्यकर्ताओं से कहना चाहूंगा कि आप जवाब दीजिए और बोलिए- चौकीदार चोर नहीं, दोबारा पीएम बनना श्योर है।

मेरा सौभाग्य है कि भाजपा मुझे यहीं से सांसद बनाने जा रही है: अमित शाह

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि आज गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी के रूप में नामांकन करने जा रहा हूं। मुझे आज 1982 के दिन याद आ रहे हैं। जब मैं यहां के एक छोटे से बूथ का बूथ अध्यक्ष था। गांधीनगर से लालकृष्ण आडवाणी, अटल बिहारी वाजपेयी जी सांसद रहे। मेरा सौभाग्य है कि भाजपा मुझे यहीं से सांसद बनाने जा रही है।

नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री निश्चित रूप से बनने वाले हैं। मैं गुजरात की जनता को अपील करना चाहता हूं कि गुजरात की सभी 26 सीटें नरेन्द्र मोदी जी को दे दीजिए और मोदी को शान से प्रधानमंत्री बनाइए: अमित शाह

आज देश के सामने सवाल है कि देश को सुरक्षा कौन दे सकता है।

देश को सुरक्षा सिर्फ नरेन्द्र मोदी जी और एनडीए की सरकार दे सकती है: अमित शाह

भाजपा एक विचारधारा की पार्टी है। दीनदयाल जी के अंत्योदय के सिद्धांत पर आगे बढ़ने वाली पार्टी है: अमित शाह

गांधीनगर से लालकृष्ण आडवाणी जी, अटल बिहारी वाजपेयी जी सांसद रहे। मेरा सौभाग्य है कि भाजपा मुझे यहीं से सांसद बनाने जा रही है: अमित शाह

आज गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी के रूप में नांमाकन करने जा रहा हूं। मुझे आज 1982 के दिन याद आ रहे हैं। जब मैं यहां के एक छोटे से बूथ का बूथ अध्यक्ष था: अमित शाह

रोड शो खत्म

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का अहमदाबाद से गांधीनगर तक चार किलोमीटर लंबा रोड शो खत्म हो गया है। अब वो कलेक्ट्रेट में नामांकन दाखिल करने के लिए पहुंच गए हैं।

ये भी पढ़ें...पीएम मोदी के सेल्फी विवाद पर अमित शाह का पलटवार, कहा किस मुंह से सवाल उठा रहे हो

एनडीए के ये बड़े नेता भी हैं मौजूद

अमित शाह का नामांकन भव्य होने वाला है। इस मौके पर एनडीए गठबंधन पार्टी के बड़े नेता मौजूद होंगे। रोड शो में मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल, भाजपा के चुनाव प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश अध्यक्ष जीतू वाघाणी, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, केंद्रीय राज्यमंत्री पुरुषोत्तम रूपाला, मनसुख मांडविया, हरिभाई चौधरी के अलावा गांधीनगर व अहमदाबाद के सांसद, विधायक व कार्यकर्ता भी शामिल हुए।

ये भी पढ़ें...हिसार: कार्यकर्ता सम्मेलन में अमित शाह ने कहा- झूठ का जवाब कर्म ही हो सकता है



Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story