×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

कांग्रेस के ऑफर पर भड़कीं मायावती, कहा- जबरदस्ती गठबंधन का भ्रम न फैलाए

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए उत्तर प्रदेश में हर सियासी मोड सामने आ रहा है। प्रदेश में कांग्रेस के सात सीटों के आॅफर बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती भड़क गई हैं। उन्होंने साफ कर दिया है कि बीजेपी को हराने किए सपा-बसपा का गठबंधन काफी है, ऐसे में कांग्रेस जबरदस्ती सीट छोड़ने का भ्रम न फैलाए।

Dharmendra kumar
Published on: 18 March 2019 12:23 PM IST
कांग्रेस के ऑफर पर भड़कीं मायावती, कहा- जबरदस्ती गठबंधन का भ्रम न फैलाए
X

लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2019 के लिए उत्तर प्रदेश में हर सियासी मोड सामने आ रहा है। यूपी में महागठबंधन द्वारा कांग्रेस के खिलाफ दो सीटों पर उम्मीदवार नहीं उतारने के फैसले के जवाब में कांग्रेस ने राज्य की 7 सीटों पर उम्मीदवार नहीं उतारने का ऐलान किया था।

मायावती ने कांग्रेस की 'दरियादिली' को कोई भाव नहीं दिया और जोर का झटका देते हुए सोमवार को साफ कहा कि कांग्रेस 7 सीटें छोड़ने का भ्रम न फैलाए और वह राज्य की सभी 80 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने को स्वतंत्र है।

कांग्रेस के सात सीटों के आॅफर बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती भड़क गई हैं और उन्होंने साफ कर दिया है कि बीजेपी को हराने किए सपा-बसपा का गठबंधन काफी है।

यह भी पढ़ें.....बीजेपी का बड़ा दांव, अमृतसर से क्रिकेटर हरभजन सिंह को उतारने की तैयारी

मायावती का यह बयान कांग्रेस के उस ऐलान के बाद सामने आया है, जिसमें कहा गया था कि कांग्रेस समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के लिए सात सीटें छोड़ रही हैं। यानी कांग्रेस इन सात सीटों पर अपने उम्मीदवार नहीं उतारेगी। कांग्रेस के इस ऑफर पर मायावती ने भड़क गईं और उन्होंने बिल्कल साफ करते हुए कह दिया कि कांग्रेस से किसी भी प्रकार का गठबंधन व तालमेल नहीं है।

यह भी पढ़ें.....इराक में भारत ने अपने दूतावास की बढ़ाई सुरक्षा, तैनात किए CRPF कमांडो

मायावती ने ट्वीट किया है, 'बीएसपी एक बार फिर साफ तौर पर स्पष्ट कर देना चाहती है कि उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में कांग्रेस पार्टी से हमारा कोई भी किसी भी प्रकार का तालमेल व गठबंधन आदि बिल्कुल भी नहीं है। हमारे लोग कांग्रेस पार्टी द्वारा आये दिन फैलाये जा रहे किस्म-किस्म के भ्रम में कतई ना आयें।'

यह भी पढ़ें.....PM मोदी ने पर्रिकर के निधन पर जताया शोक, बताया- अद्वितीय नेता

अपने दूसरे ट्वीट में बसपा सुप्रीमों ने कहा, कांग्रेस यूपी में भी पूरी तरह से स्वतंत्र है कि वह यहां की सभी 80 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़ा करके अकेले चुनाव लड़े आर्थात हमारा यहां बना गठबंधन अकेले बीजेपी को पराजित करने में पूरी तरह से सक्षम है। कांग्रेस जबर्दस्ती यूपी में गठबंधन हेतु 7 सीटें छोड़ने की भ्रान्ति ना फैलाये।



\
Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story