TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

निर्वाचन आयोग ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में की बडी कार्यवाही

मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल0 वेंकटेश्वर लू ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पूरे प्रदेश में जिला प्रशासन द्वारा अब तक सार्वजनिक स्थानों से वॉल राइटिंग के 2,17,656, पोस्टर्स के 17,49,735, बैनर्स के 6,53,417 तथा अन्य मामलों के 8,70,388 प्रचार-प्रसार से सम्बन्धित सामग्रियों को हटा दिया गया है।

Shivakant Shukla
Published on: 13 April 2019 8:28 PM IST
निर्वाचन आयोग ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में की बडी कार्यवाही
X

लखनऊ: प्रदेश में आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में प्रचार सामग्रियों को हटाने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत अब तक कुल 43,02,569 वॉल राइटिंग, पोस्टर्स, बैनर्स आदि सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से हटा दिये गये हैं या ढक दिये गये हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल0 वेंकटेश्वर लू ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पूरे प्रदेश में जिला प्रशासन द्वारा अब तक सार्वजनिक स्थानों से वॉल राइटिंग के 2,17,656, पोस्टर्स के 17,49,735, बैनर्स के 6,53,417 तथा अन्य मामलों के 8,70,388 प्रचार-प्रसार से सम्बन्धित सामग्रियों को हटा दिया गया है।

ये भी पढ़ें— लोकसभा चुनाव: राजनाथ सिंह व केशव मौर्या की कल जनसभाएं

इसी तरह से निजी स्थानों से वॉल राइटिंग के 1,00,957, पोस्टर्स के 3,52,983, बैनर्स के 2,11,853 तथा अन्य मामलों के 1,45,580 प्रचार-प्रसार से सम्बन्धित सामग्री हटा दिये गये हैं। चुनाव के दौरान वाहनों, बिना अनुमति मीटिंग, लाउडस्पीकर एवं उत्तेजनात्मक भाषण तथा प्रलोभन आदि के 3,060 मामले प्रकाश में आये, जिसमें 854 प्रकरणों में एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आयकर, नारकोटिक्स, पुलिस तथा आबकारी द्वारा की गयी कार्यवाही में अब तक कुल 162.58 करोड़ रुपये की जब्ती की गई है, जिसमें पुलिस एवं आयकर विभाग द्वारा 35.53 करोड़ रूपये की नगदी तथा नारकोटिक्स एवं पुलिस द्वारा कुल 18.8 करोड़ रुपये मूल्य की गांजा, स्मैक, चरस आदि की जब्ती की गई। इसके अलावा 68.69 करोड़ मूल्य की बहुमूल्य धातुएं सोना चाँदी आदि जब्त की गई है। आबकारी विभाग द्वारा 39.56 करोड़ रूपये मूल्य की 14,34,356 लीटर मदिरा जब्त की गई है।

ये भी पढ़ें— डॉ. दिनेश शर्मा के सामने कई विपक्षी दलों के नेताओं ने ली भाजपा की सदस्यता

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कानून व्यवस्था के तहत अब तक 8,31,124 लाइसेन्सी शस्त्र जमा कराये गये हैं तथा 890 लोगों के लाइसेन्स निरस्त किये गये हैं। इसके अलावा निरोधात्मक कार्यवाही के तहत 20,43,370 लोगों को पाबन्द किया गया है तथा 25,701 लोगों पर गैर जमानती वारन्ट तामिला कराया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 6517.95 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री, 11,272 कारतूस, 4,146 बम बरामद किये गये हैं।

ये भी पढ़ें— लोकसभा चुनाव: कांग्रेस ने जारी की 18 उम्‍मीदवारों की नई लिस्ट, देखिए पूरी सूची



\
Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story